सार

भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। अब विराट कोहली शतक लगाने के बाद एक हफ्ते के लिए रेस्ट करने के मूड में हैं। ऐसा क्यों? आईए जानते हैं।

 

IND vs PAK: दुबई में पाकिस्तान सामने थी और एक बार फिर से विराट कोहली पहाड़ की तरह खड़े हो गए। 242 रनों का पीछा करते हुए उन्होंने 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। जिसके चलते भारत ने आसानी से मैच 6 विकेट रहते ही अपने नाम कर लिया। लंबे समय से बल्ले से संघर्ष करते दिख रहे विराट आज लय में वापस आए और सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। भारत को जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी और कोहली के शतक के लिए 4 बनाने थे। उस समय उन्होंने अपने नर्व को काबू में रखा और मिडऑफ की दिशा में शानदार चौका लगाते हुए शतक जड़ दिया। इसी के साथ उन्होंने अपने वनडे करियर का 51वां शतक पूरा किया। विराट इस पारी के बाद अब हॉलीडे पर जा रहे हैं।

दरअसल, 36 वर्षीय विराट कोहली ने अपने करियर में 299 वनडे मुकाबले खेले चुके हैं और 300वां खेलने के पहले उन्हें 1 हफ्ते की छुट्टी चाहिए। शतक लगाने के बाद इंटरव्यू में विराट ने खुद इसपर कहा कि "मेरे लिए वन वीक का लौंग गैप अच्छा रहेगा। इस दौरान काफी सारी रणनीति पर काम करने का मौका मिलेगा।"

क्यों 1 हफ्ते की छुट्टी पर हैं विराट कोहली?

आपको बता दें, कि ऐसा उन्होंने इसलिए कहा क्योंकि टीम इंडिया को अब इस टूर्नामेंट का अगला मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। जिसके लिए पूरे एक हफ्ते का समय बचा हुआ है। अगले रविवार को अब भारतीय टीम के साथ विराट कोहली मैदान पर खेलने के लिए उतरेंगे। यह मुकाबला भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला जाएगा। ऐसे में उनके पास अब पूरे 6 दिन का रेस्ट करने का मौका।

IND vs PAK: 5 बड़ी वजह जिसके चलते पाकिस्तान को हराने में कामयाब हुआ भारत

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का शतक

पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में विराट कोहली के द्वारा खेली गई शतकीय पारी पर एक नजर डालें, तो उन्होंने 111 गेंदों पर 100 रन बनाए और अंत तक क्रीज पर डटे रहे। उनके बल्ले से केवल 7 चौके निकले। बाकी सारे रन उन्होंने भाग भाग के पूरे किए। इस तरह से आप उनकी फिटनेस की भी तारीफ करना चाहेंगे। लंबे समय के बाद उनके बल्ले से इस तरह की पारी देखने को मिली है।

झूठी निकली IIT वाले बाबा की भविष्यवाणी, भारत के हाथों से पीट गया पाकिस्तान, फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा