सार

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए महामुकाबले में बॉलीवुड हीरोइन उर्वशी रौतेला भी नजर आईं। उन्होंने भरे स्टेडियम में डांस मूव्स से आग लगा दी, फिर जो हुआ। आईए उस वीडियो पर एक नजर डालते हैं।

 

Urvashi Rautela Dance moves video Ind vs Pak Match Dubai: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में सुपर संडे ब्लॉकबस्टर मुकाबला देखने को मिला, जिसमें टीम इंडिया की 6 विकेट से जीत मिली। इस महामुकाबले को देखने के लिए दुबई के स्टेडियम में कलाकारों का जमावड़ा लगा हुआ था। एक से बढ़कर एक बड़े सेलिब्रिटी इस बिग मोमेंट का हिस्सा बने। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नाम भी शामिल है। उर्वशी को क्रिकेट के प्रति काफी ज्यादा लगाव है और यह पहले भी देखा जा चुका है। एक बार फिर से हीरोइन मैच के दौरान स्टैंड में दिखीं। वो सिर्फ मैच में दिखीं ही नहीं, बल्कि भरे मैदान में डांस का तड़का भी लगाईं, उसके बाद जो हुआ उसने सबको हैरान कर दिया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल रहा है।

उर्वशी रौतेला ने भारत-पाकिस्तान मैच में दिखाया डांस मूव्स

दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच देखने पहुंचे बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने खूब डांस किया। जिसका वीडियो उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। आप वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं, किस तरह से वो पिंक कलर ड्रेस में डांस मूव्स लगाती हुई नजर आ रही हैं। उनके साथ फैशन डिजाइनर औरी अवत्रमणि को भी डांस करते हुए देखा जा सकता है। औरी ने उर्वशी को किस भी किया और खूब मस्ती में दोनों नजर आए।

View post on Instagram
 

'पाक-पाक मुर्गी भी करती है...,' छोटे बच्चे ने पाकिस्तान की कर दी घोर बेइज्जती, भारतीय फैंस का जीता दिल

हाल ही में रिलीज हुई है उर्वशी रौतेला की फिल्म डाकू महाराज

हाल ही में उर्वशी रौतेला की साउथ मूवी डाकू महाराज रिलीज हुई थी। जिसमें हीरोइन का अंदाज काफी ग्लैमरस और हॉट लगा। उस मूवी के लीड हीरो नंदमूरि बालाकृष्णन हैं। वहीं, बॉबी देओल ने भी इसमें किरदार निभाया है। इस फिल्म का आइटम सॉन्ग "डबड़ी डीबीडी" ने खूब धमाल मचाया है। उसी गाने पर वह स्टेडियम में डांस भी करती हुई नजर आईं। आइटम सॉन्ग में खुद उर्वशी नजर आईं हैं। उनके डांस मूव्स ने लोगों को दीवान बना दिया है।

'तुम्हारे बाप-दादा...,' कोहली का पाकिस्तान पर विराट सर्जिकल स्ट्राइक, जावेद अख्तर ने की तारीफ, फैन के रिप्लाई ने फेर दिया पानी