India vs Pakistan: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों की लाजवाब नाबाद पारी खेली। जीत के बाद सूर्या ने यह मैच भारतीय सेना को समर्पित किया है। 

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया और टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया। मैच की समाप्ति के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ये जीत इंडियन आर्म्ड फोर्सेज को समर्पित किया है। सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूरे स्टेडियम में कहा कि इस जीत को अपने देश के सेना के जवानों को समर्पित करते हैं।

दरअसल, भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बायकॉट करने की मांग उठ रही थी। पूरे देश में लोगों के बीच काफी आक्रोश नजर आ रहा था, लेकिन इसके बावजूद भी यह मैच खेला गया और टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई। इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि,

आप निश्चित रूप से इस मुकाबले को जीतना चाहते हैं और जब आप इसे जीतते हैं, तो आपके पास यह तैयार होता है एक बॉक्स जिसे मैं हमेशा टिक करना चाहता था। वहां टिक कर खेलना और अंत तक बल्लेबाजी करना। पूरी टीम के लिए हम सोचते हैं कि यह सिर्फ एक खेल है। हम सभी विरोधियों के लिए एकसामान तैयारी करते हैं। कुछ महीने पहले ऐसा ही हुआ था। चैंपियन ट्रॉफी जीतने वाली टीम ने टोन सेट किया। मैं हमेशा से स्पिन गेंदबाजों का प्रशंसक रहा हूं, क्योंकि बीच मैच में वो खेल को कंट्रोल करते हैं। बस कुछ कहने की इच्छा थी।

हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित फैमिली वालों के साथ खड़े हैं और इस जीत को अपने देश की सेना के जवानों को समर्पित करते हैं।

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें- IND vs PAK Asia Cup 2025: इन 5 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की कटवा दी नाक, भारत के आगे निकल गई सारी अकड़

भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में हराया

इस मैच पर नजर डालें, तो पाकिस्तान के कप्ता

न ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाया। कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए। अक्षर और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती को भी 1-1 सफलता मिली। जवाब में 128 रनों के लक्ष्य का पीछा भारत ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों की नाबाद पारी खेली, उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों पर ताबड़तोड़ 33 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- Ind vs Pak Asia Cup 2025: इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के आगे तहस-नहस हो गई पाकिस्तान, कहीं का नहीं छोड़ा