सार
IND v PAK: विराट कोहली ने पाकिस्तान को दुबई में भगा-भगाकर हरा दिया। साथ ही, भारतीय टीम के प्रदर्शन से पाक को चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया। अब पाकिस्तानी मीडिया में भारत के ऊपर जादू-टोने करने का आरोप लगाया जा रहा है।
IND vs PAK: दुबई में भारत में पाकिस्तान को पूरी तरह से रौंद दिया और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया। जिसके बाद पूरे क्रिकेट जगत में पाकिस्तानी टीम की कमियां उजागर हो गईं। चाहे भारत के समर्थक हों या पाक के सभी टीम इंडिया की तारीफ करने लगे। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स शोएब अख्तर से लेकर वकार यूनिस तक गुस्से में PCB मैनेजमेंट की धज्जियां उड़ा दी। लेकिन अब इस हार में के बाद भारतीय टीम पर जादू टोने का इल्जाम लगाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक मीडिया चैनल में भारत के ऊपर जादू करने की बात कह रहे हैं। आईए उसपर एक नजर डालते हैं।
टीम इंडिया पर पाकिस्तानी मीडिया में जादू-टोना का आरोप
दरअसल, भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली करारी हार के बाद एक पाकिस्तानी मीडिया चैनल में डिबेट शो चल रहा था। इस शो में कई लोग बैठे हुए थे। आप भी वायरल वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं, कि कैसे एक व्यक्ति लाइव टेलीकास्ट के दौरान बोला रहा है कि इंडिया ने अपने 22 पंडित दुबई में उतारे। हर एक प्लेयर पर दो-दो पंडित होंगे। वो इतने जादू-टोने कर रहे हैं, कि पाकिस्तानी प्लेयर का ध्यान भटक रहा है।
टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं आने के पीछे की बताई वजह
डिबेट शो के दौरान एक व्यक्ति ने कहा कि "टीम इंडिया के पाकिस्तान आने के पीछे एक बड़ी वजह थी, क्योंकि भारत जब पाक आएगा, तो उनके पंडित उनके साथ नहीं आ सकेंगे। पाकिस्तान ऐसा होने भी नहीं देंगे। हमारे लोग उनका जादू चलने नहीं देंगे। आज के मैच से पहले 7 पंडित मैदान में उतारे थे। उन्होंने जादू किया और फिर इंडिया टीम मैदान में गई।"
साल 2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल पर भी लगाया इल्जाम
साल 2011 विश्व कप को लेकर भी पाकिस्तानी मीडिया चैनल पर बोला गया कि "हमने देखा था कि काली पिच पर प्रैक्टिस की जा रही थी, जब मोहाली में हमारा सेमीफाइनल खेला जा रहा था।"