सार

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली। मैच के दौरान एक बच्चे की कलाकारी ने पाकिस्तान की भरे मैदान में बेइज्जती कर दी। आईए उस तस्वीर पर एक नजर डालते हैं।

 

IND vs PAK: बीते रविवार को एक बार फिर से सभी भारतीय क्रिकेटर फैंस को जमकर झूमने का मौका मिला, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत में विराट कोहली के बल्ले से शानदार 100 रनों की नाबाद पारी निकली। जैसे ही भारत ने मैच में विजय प्राप्त की, वैसे ही पूरे देश में लोग खुशी के मारे झूमने लगे। वहीं, मैच के दौरान एक बच्चे की कलाकारी ने 140 करोड़ भारतीयों का दिल जीतने वाला काम किया। भरे स्टेडियम में मैच देखने आए एक बच्चे ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए बोलती बंद कर दी।

एक छोटे से बच्चे ने दिखाई पाकिस्तान को उनकी औकात

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक प्यारा सा बच्चा दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का मैच देखते हुए नजर आ रहा है। उस लड़के के हाथ में एक पोस्टर हैं। उस पोस्टर पर लिखा हुआ है "देख भाई, चिल्लाना है तो इंडिया-इंडिया चिल्ला, पक-पक तो मुर्गी भी कर लेती है।" इस तस्वीर को देख भारतीय फैंस इस छोटे से बच्चे की कलाकारी की सराहना कर रहे हैं।

View post on Instagram
 

'आंख दिखाता है...,' गिल को आउट करने के बाद अबरार अहमद ने दिखाई आंखें, फैंस ने बजा दी पाकिस्तानी गेंदबाज की बैंड

बच्चे की कलाकारी देख फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस तस्वीर पर कुछ यूजर्स कमेंट्स भी दे रहे हैं। एक यूजर ने इसी दौरान लिखा कि "शाबास बेटे, असली पाकिस्तान की तो तुमने उतारी है।" वहीं, एक ने लिखा "वाह गुरु छा गए।" इसके अलावा एक ने कमेंट किया "शाबास बेटा, बहुत बढ़िया मुन्ना।"

भारत ने पाकिस्तान को दुबई में बुरी तरह से रौंदा

दुबई में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने बुरी तरह से पाकिस्तान को हरा दिया। 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने इस मैच में 45 गेंदे शेष रहते ही मैच जीत लिया। विराट कोहली ने चेज करते हुए वनडे करियर का 51वां शतक लगाया। श्रेयस अय्यर ने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। शुभमन गिल ने भी 46 रन बनाए।

'तुम्हारे बाप-दादा...,' कोहली का पाकिस्तान पर विराट सर्जिकल स्ट्राइक, जावेद अख्तर ने की तारीफ, फैन के रिप्लाई ने फेर दिया पानी