Javed Akhtar tweet on Virat Kohli: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद दिया। जिसके बाद विश्वभर में मौजूद भारतीय क्रिकेट फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। सभी ने टीम इंडिया की जीत पर जमकर बधाइयां दी। अब इस लिस्ट में फेमस गीतकार और राइटर जावेद अख्तर ने भी भारत की तारीफ की है। उन्होंने विराट कोहली की सराहना करते हुए शानदार ट्वीट किया। जिसके बाद उन्हें ट्रोल होना पड़ गया। हालांकि, बाद में जावेद ने ट्रोलर्स को भी जवाब दे दिया।

दरअसल, भारतीय टीम की जीत के बाद गीतकार जावेद अख्तर ने अपने X हैंडल पर ट्वीट किया। विराट कोहली की तारीफ करते हुए कलाकार ने लिखा कि “विराट कोहली, जिंदाबाद!!, हम सब को आपके ऊपर काफी ज्यादा गर्व है।”

Scroll to load tweet…

जावेद अख्तर के कमेंट पर एक यूजर की टिप्पणी

जावेद के इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने उनके ऊपर अभद्र टिप्पणी कर दी। उसने लिखा "जावेद, बाबर आजम का बाप विराट कोहली है। बोलो जय श्री राम।" इस कमेंट के बाद उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी। जावेद ने लिखा कि “मैं तो सिर्फ ये कहूंगा, तुम नीच इंसान हो और नीच ही मरोगे। तुम क्या जानो देश प्रेम क्या होता है।”

Scroll to load tweet…

भारत-बांग्लादेश पहुंचाएगा पाकिस्तान को सेमीफाइनल में, पहले मांगनी होगी रहम की भीख, एक क्लिक में जानें पूरा समीकरण

एक और यूजर ने जावेद अख्तर को उकसाया

इतने के बाद भी यूजर्स चुप नहीं बैठे और एक यूजर ने लिखा कि "आज सूरज कहां से निकला, अंदर से दुख हुआ है आपको।" इस रिप्लाई के बाद भी जावेद ने उत्तर दिया। उन्होंने लिखा कि "बेटा जब तुम्हारे बाप और दादा अंग्रेज के जूते चाट रहे थे, तब मेरे आजादी के लिए जय और काला पानी का था। मेरी रगों में देश प्रेम का खून है और तुम्हारे में अंग्रेजों के नौकरानों वाला खून है। इस अंतर को मत भूलो।"

विराट कोहली ने पाकिस्तान पर किया सर्जिकल स्ट्राइक

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 100 रनों की लाजवाब नाबाद शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके निकले। उन्होंने कमाल की क्लास दिखाई। साथ ही, विराट फॉर्म में भी वापस लौट आए। कोहली के बल्ले से करियर का 82वां शतक निकला। वहीं, वनडे में उनके नाम अब 51 शतक हो चुका है। इसके अलावा पाकिस्तान के सामने उन्होंने सबसे तेज 14000 वनडे रन भी बना दिए।

'आंख दिखाता है...,' गिल को आउट करने के बाद अबरार अहमद ने दिखाई आंखें, फैंस ने बजा दी पाकिस्तानी गेंदबाज की बैंड