India vs Pakistan: एशिया कप का छठा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जा रहा है। टीम इंडिया की मुकाबले में शानदार शुरुआत हुई है। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लेते ही भुवनेश्वर कुमार का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।  

IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बड़े मैच में पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जवाब में गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले ही 2 ओवर में 2 बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। पारी की पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या ने सैम अयूब को 0 पर आउट कर दिया और उसके बाद जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस को 3 रन के स्कोर पर बाहर भेज दिया। यह विकेट लेने के बाद बुमराह ने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा भुवनेश्वर कुमार का बड़ा रिकॉर्ड

दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भुवनेश्वर कुमार से आगे निकल गए हैं। इससे पहले उनके नाम 71 मैचों में कुल 90 विकेट दर्ज थे, लेकिन अब वह बढ़कर 91 हो गया है। स्विंग के राजकुमार कहे जाने वाले भुवी ने भारतीय टीम के लिए 87 टी20i मैचों में 90 विकेट अपने नाम किया है। अब इस सूची में बुमराह उनसे आगे निकल चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 1 विकेट लेते ही जसप्रीत 4 टी20i मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं।

बुमराह टी20i में विकेटों का शतक लगाने से सिर्फ 9 विकेट दूर

स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए लगातार बड़े विनर रहे हैं। उन्होंने हमेशा भारतीय टीम को आगे आकर विकेट दिलाई है और यही वजह है कि वो इस समय टी20i क्रिकेट में 100 विकेट के बेहद करीब पहुंच गए हैं। बुमराह को टी20i में विकेटों का शतक लगाने के लिए 9 विकेटों की जरूरत है। यदि ऐसा वो करने में सफल होते हैं, भारत के पहले गेंदबाज बन जाएंगे, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट लिया हो। हालांकि, फिलहाल इस आंकड़े को छूने के लिए अर्शदीप सिंह 99 विकेट के साथ बेहद करीब हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: टीम इंडिया ने बना दिए इतने रन... तो पाकिस्तान की हार तय, दुबई में हो जाएगी खुलेआम बेइज्जती

भारत और पाकिस्तान के लिए अहम है यह मुकाबला

दुबई में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला सुपर 4 के दृष्टिकोण से काफी अहम होने वाला है। दोनों टीमों को अपने पहले मुकाबले में जीत मिल चुकी है। टीम इंडिया ने यूएई को 9 विकेट से हराया था और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने ओमान को 93 रनों से मात दी थी। ऐसे में यह मुकाबला अब बराबरी पर खड़ा है। दोनों में से जिस टीम को यहां जीत मिली, वो सुपर 4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी। भारतीय टीम के फिलहाल 1 मैचों में 1 जीतकर 2 अंक हैं, वहीं पाकिस्तान से उनका नेट रनरेट काफी बेहतर है।

ये भी पढ़ें- Ind vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ काली पट्टी बांधकर खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी? स्टेडियम में पोस्टर ले जाने पर पाबंदी