सार
IND vs PAK: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आज भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। 242 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 42.3 ओवर में ही इस मैच को अपने नाम कर लिया। विराट कोहली ने 100 रनों की शतकीय पारी खेली और अंत तक क्रीज पर डटे रहे। टीम इंडिया इस जीत के साथ इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। वहीं, पाकिस्तान की टीम अब इस टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है। अब ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है और एक के बाद एक बड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। खासकर IIT वाले बाबा की भविष्यवाणी भी गलत साबित हुई है, जिसके चलते फैंस उन्हें टारगेट करने में लगे हैं।
दरअसल, मैच से पहले IIT वाले बाबा ने भविष्यवाणी की थी, कि आज इस मुकाबले में पाकिस्तान की जीत होगी। जबकि भारत को हार का सामना करना पड़ेगा। लेकिन यह ठीक उल्टा हुआ है और भारत ने इस मुकाबले को अपनी मुट्ठी में कर लिया है। अब भारतीय फैंस लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर जमकर बाबा को ट्रोल किया जा रहा है। आईए उसपर एक नजर डालते हैं।
भारत और पाकिस्तान मैच के स्कोर पर एक नजर
दुबई में खेले गए इस मुकाबले पर एक नजर डालें, तो पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जवाब में 49.4 ओवर में 241 के स्कोर पर पूरी पाकिस्तान की टीम ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा 62 रन शकील ने बनाए। वहीं, गेंदबाजी में 3 कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए। 242 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने इस मैच को 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया। विराट कोहली के बल्ले से 100 रनों की शतकीय पारी निकली।
IND vs PAK: 5 बड़ी वजह जिसके चलते पाकिस्तान को हराने में कामयाब हुआ भारत