India vs Pakistan Boycott: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाने वाला है। आज रात 8 बजे से यह मैच शुरू होगा। उससे पहले इस मैच के बायकॉट को लेकर बीसीसीआई सचिव ने बड़ा बयान दिया है। 

IND vs PAK Asia Cup 2025 Boycott: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इसे लेकर देशभर में बायकॉट करने की मांग उठ रही है। हर जगहों पर इसका विरोध देखने को मिल रहा है। अब इस मुकाबले की शुरुआत होने में चंद घंटों का समय रह गया है और उससे पहले बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया का बड़ा बयान आया है। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि हम इसका आयोजन इसलिए करवा रहे हैं, क्योंकि यह एक मल्टीनेशन टूर्नामेंट है। इसके अलावा भी उन्होंने काफी कुछ कहा है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने बातचीत में कहा है कि,

यह मुकाबला किसी ओलंपिक, फीफा टूर्नामेंट या इंटरनेशनल एथलेटिक्स टूर्नामेंट की तरह ही है। हम भारत और पाकिस्तान मैच का बायकॉट नहीं कर सकते, क्योंकि अगर इस मैच का हम बहिष्कार करते हैं तो फ्यूचर में किसी भी मल्टीनेशनल टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर हमारे सभी प्रयासों पर गलत प्रभाव होगा।

ये फैसला भारतीय सरकार की नीति के अनुसार ही है। भारत की सरकार ने किसी भी देश के खिलाफ मल्टीनेशनल टूर्नामेंट खेलने पर रोक नहीं लगी है, उन देशों के साथ भी जिनके साथ हमारे अच्छे संबंध नहीं हैं। इसी वजह से इस टूर्नामेंट में हम पार्टिसिपेट कर रहे हैं। अगर ये बायलेटरल सीरीज होती, तब हम कह सकते थे कि हम इस विरोधी देश के साथ क्रिकेट नहीं खेलेंगे।

ये भी पढ़ें-Ind vs Pak: मेरा भाई लौटा दो, फिर पाकिस्तान से मैच खेलना...भारत-पाक मैच पर छलका 1 भाई का दर्द

पहलगाम आतंकी हमले में 26 भारतीयों की हुई थी मौत

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कुल 26 भारतीय नागरिकों की मौत के घाट उतार दिया गया था। इसी के चलते भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को बायकॉट करने की मांग शुरुआत से ही उठ रही है। जब से एशिया कप 2025 का शेड्यूल आया और दोनों टीमों के मैच की तारीख रखी गई, उसी समय से लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया था। इस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी विरोध जताया और मैच को बायकॉट करने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: टीम इंडिया ने बना दिए इतने रन... तो पाकिस्तान की हार तय, दुबई में हो जाएगी खुलेआम बेइज्जती