IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाए हैं। भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की बल्लेबाजी शर्मसार हो गई। 

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए हैं। इस मुकाबले में एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की पूरी बल्लेबाजी 70-80 रनों के भीतर सिमट जाएगी, लेकिन अंत में शाहीन अफरीदी ने 16 गेंदों में 33 रनों की विस्फोटक पारी खेली। मैच से पहले पाकिस्तानी बल्लेबाजी की पूरी चर्चा हो रही थी, लेकिन भारत के सामने सब उजागर हो गई।

पहली 2 ओवर में पाकिस्तान के 2 बड़े बल्लेबाज हो गए ढेर

टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो बिल्कुल ही गलत साबित हुआ। पारी की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने सैम अयूब को 0 के स्कोर पर बाहर का रास्ता दिखा दिया। उसके बाद अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने ओमान के खिलाफ मैच के हीरो रहे मोहम्मद हारिस को 3 रन पर पवेलियन की राह दिखा दी। उसके बाद फखर जमान और फरहान ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन 45 रन तक जाते ही पाकिस्तान को एक और झटका लग गया। फखर 17 बनाकर अक्षर पटेल के पहले शिकार बन गए।

टीम इंडिया के सामने लाचार हो गई पाकिस्तान की बल्लेबाजी

फखर जमान के आउट होने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। 49 के स्कोर पर कप्तान सलमान अली आगा अक्षर पटेल के दूसरे शिकार बन गए। 64 के स्कोर पर हसन नवाज कुलदीप यादव की जाल में 5 रन बनाकर फंस गए। उसके अगली ही गेंद पर कुलदीप ने मोहम्मद नवाज बिना खाता खोले को बाहर भेज दिया। फिर साहिबजादा फरहान 40 रन बनाकर कुलदीप यादव के तीसरे शिकार बन गए। 97 के स्कोर पर फहीम अशरफ 10 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ 1 विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा भुवनेश्वर कुमार का बड़ा रिकॉर्ड

शाहीन अफरीदी ने खेली 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी

हालांकि, उसके बाद शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए कुछ अच्छे और महत्वपूर्ण रन बनाए। शाहीन ने 16 गेंदों पर 206.65 की स्ट्राइक रेट से 33 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के जड़े। शाहीन ने 20 ओवरों में हार्दिक पांड्या की 2 गेंद पर लगातार 2 छक्के मार दिए और पाकिस्तान टीम को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचा दिया।

भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने ध्वस्त हो गई पाकिस्तानी बल्लेबाजी

भारत की गेंदबाजी में नजर डालें, तो स्पिन गेंदबाजों का जादू दुबई के मैदान पर फिर देखने को मिला। कुलदीप यादव ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 3 बल्लेबाजों को निपटा दिया। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने भी 4 ओवर में 24 रन दिए और 1 बल्लेबाज को जाल में फंसाया। हार्दिक पांड्या के हाथों भी 1 सफलता लगी। उन्होंने 3 ओवर में 34 रन खर्च किए।

ये भी पढ़ें- Ind vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ काली पट्टी बांधकर खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी? स्टेडियम में पोस्टर ले जाने पर पाबंदी