India vs Oman: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 में अपनी जगह पर की कर ली है। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में आखिरी मुकाबला ओमान के साथ खेलने उतरेगी। यह मैच दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर नहीं खेला जाएगा। 

IND vs OMN Asia Cup T20 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का अब तक दबदबा रहा है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में एकतरफा जीत हासिल की है। पहले मैच में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हरा दिया, उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज करके सुपर 4 में जगह पक्की कर ली। ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच अब भारतीय टीम को ओमान के खिलाफ खेलना है। ओमान की टीम पहले ही दोनों मुकाबले हारकर सुपर चार की रेस से बाहर हो चुकी है।

भारत और ओमान का मुकाबला कहां खेला जाएगा?

भारतीय क्रिकेट टीम और ओमान क्रिकेट टीम के साथ ग्रुप ए से आखिरी मैच 19 सितंबर, शुक्रवार को रात 8 बजे से खेला जाएगा। भारत ने अब तक अपने सभी 2 मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले हैं, लेकिन ओमान के खिलाफ मैदान पर बदलने वाली है। दोनों टीमों के बीच यह मैच शेख जायेद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, अबु धाबी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में पहली बार टीम इंडिया इस ग्राउंड पर खेलने उतरेगी।

भारत और ओमान का मैच लाइव कहां देख सकते हैं?

भारत और ओमान के बीच यह मुकाबला आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। टीवी पर देखने के लिए आपको अपने सेटअप बॉक्स में सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4, सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी चैनल लेना होगा। उसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी मैच का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

ये भी पढ़ें- Oman vs India Asia Cup 2025: टीम इंडिया देगी स्टार्स को रेस्ट, जानें कैसी होगी प्लेइंग-11

अबू धाबी में टीम इंडिया का T20i रिकॉर्ड कैसा रहा है?

अबू धाबी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो इस मैदान पर अब तक भारत केवल एक मुकाबले खेले हैं और उसमें जीत भी दर्ज की है। पिछली बार इस मैदान पर भारतीय टीम का सामना साल 2021 T20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के साथ हुआ था। उस मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हरा दिया था। ऐसे में एक बार फिर से इस ग्राउंड पर मेन इन ब्लू टीम जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी।

ये भी पढ़ें- IND vs OMN: ओमान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव रचेंगे T20i में नया इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय