सार
IND vs NZ: भारत ने पहले बल्लेबाजी हुए न्यूजीलैंड के सामने 250 रनों का लक्ष्य रखा है। श्रेयस अय्यर ने 79 रनों की लाजवाब पारी खेली। वहीं, हार्दिक पांड्या ने भी अच्छा फिनिश किया और 45 रन बनाए।
IND vs NZ Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 249 रन बनाए हैं। शुरूआत में लड़खाने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अच्छी वापसी करते हुए कीवियों के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया है। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके बल्ले से 98 गेंदों में 79 रन निकले, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उसके बाद हार्दिक पांड्या ने भी अच्छा फिनिश करके टीम का स्कोर लड़ने लायक बना दिया।
भारतीय बल्लेबाजों ने की अच्छी वापसी
दुबई में खेले जा रहे इस मुकाबले पर एक नजर डालें, तो न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित हुआ। 30 रन पर टीम इंडिया के 3 टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पवेलियन लौट गए, जिसमें शुभमन गिल 2, रोहित शर्मा 15 और विराट कोहली 11 रन पर आउट हुए। उसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने अच्छी साझेदारी करते हुए वापसी कराई। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 98 रनों की पार्टनरशिप की। अय्यर ने 79 और अक्षर ने 42 रन बनाए। इसके बाद श्रेयस और राहुल के बीच भी 44 रनों की पार्टनरशिप हुई। लेकिन, राहुल 23 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में हार्दिक ने जडेजा और शमी के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी निभाई।
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के ऊपर एक नजर
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की बात करें, तो उनकी ओर से मैट हेनरी ने कमाल का स्पेल डाला और 8 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए। जबकि, कायल जेमिसन, विल ओ रुर्क, मिचेल सेंटनर अगर रचिन रविंद्र को 1-1 विकेट मिला। पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों के ऊपर स्पिन गेंदबाजी ज्यादा हावी होती हुई दिखाई नहीं दी। केवल 2 विकेट लेने में ही वह सफल हुए। माइकल ब्रेसबेल को भी 9 ओवर में 56 रन पड़े और एक भी विकेट नहीं ले पाए।