IND vs NZ Series Schedule: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे और टी20i सीरीज के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। अगले साल जनवरी महीने में इसकी शुरुआत होगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलते हुए दिखेंगे।
IND vs NZ Series Schedule: बीसीसीआई ने बीते 14 जून शनिवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में दोनों टीमों के खिलाड़ियों द्वारा एक धमाकेदार टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20i श्रीलंका खेली जाएगी। अगले साल होने वाले ICC टी20I वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों की टक्कर होगी। सीरीज का आगाज एकदिवसीय फॉर्मेट से होगा। पहला मुकाबला 11 जनवरी 2026 को खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी 2026 को बड़ौदा में खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट में दोनों टीमों की टक्कर होगी। 50-50 ओवर सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में होगा। इसके बाद दोनों टीमों का कारवां टी20i क्रिकेट की ओर जाएगा। पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा मैच 23 जनवरी को रायपुर में होगा। फिर तीसरा मैच 25 जनवरी गुवाहाटी, चौथा 28 जनवरी विशाखापत्तनम और पांचवां टी20i मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में होगा।
विराट और रोहित दिखेंगे भारतीय टीम के साथ
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे और टी20i सीरीज समाप्त होते ही वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू हो जाएगी। फरवरी महीने में ICC टी20I विश्व कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में होगा। ये दोनों देशों के पास ही होस्ट करने का फैसला लिया गया है। कीवियों के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर नजर आएंगे, क्योंकि टेस्ट और टी20i से दोनों ने संन्यास ले लिया है। इनकी जगह पर कई युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हम खेलते हुए देखेंगे।
टीम इंडिया के लिए बड़ी होने वाली है यह सीरीज
टी20i विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बेहद अहम होने वाली है। इस टीम के पास तैयारी करने का यह आखिरी मौका होने वाला है। ऐसे में मैनेजमेंट की नजरें युवा खिलाड़ियों पर पूरी तरह से टिकी होंगी। फिलहाल भारतीय टीम के कप्तान टी20i में सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं। बीते कुछ समय में इस टीम ने लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया है। फटाफट क्रिकेट में भारत का डंका भी बजा दिया। इसके अलावा टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन भी रही है।