सार
IND vs NZ: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत को ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से खेलना है। आज हम आपको उस फाइनल के बारे में बताएंगे, जब सचिन ने पूरे 10 ओवर डाली थी।
IND vs NZ Head to Head record in Champions Trophy history: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत सेमीफाइनल में पहुंचा चुका है। मेन इन ब्ल्यू ने पहले बांग्लादेश को रौंदा, उसके बाद पड़ोसी पाकिस्तान पर भी सर्जिकल स्ट्राइक करके हरा दिया। अब भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेलना है। पहले स्थान पर बने रहने के लिए दोनों टीमों की नजरें जीत पर होंगी। हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट में कीवियों का पलड़ा टीम इंडिया पर भारी रहा है। चैम्पियंस ट्रॉफी में पहले न्यूजीलैंड भारत को हरा चुका है। ऐसा हम नहीं, बल्कि आंकड़े बताते हैं। आईए उसपर एक नजर डालते हैं।
25 साल पहले चैम्पियंस ट्रॉफी में भीड़ चुके हैं भारत और न्यूजीलैंड
साल 2000 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर फाइनल में हुई थी। जिसमें टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली थे, जबकि न्यूजीलैंड की कमान स्टीवन फ्लेमिंग के हाथों में थी। इस खिताबी मुकाबले में फ्लेमिंग की टीम ने भारत को हराकर पहली बार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऐसे में भारतीय टीम को इस आंकड़े को देखने के बाद थोड़ा चिंतन करना जरूरी है।
सौरव गांगुली ने फाइनल में लगाया था शानदार शतक
भारत और न्यूजीलैंड जब साल 2000 चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने हुई थीं, तब काफी रोमांचक मैच देखने को मिला था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 264 रन बनाए थे। कप्तान गांगुली के बल्ले से 117 रनों की लाजवाब शतकीय पारी निकली थी, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर ने भी 69 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में स्कॉट स्टायरिस को 2 विकेट मिला, जबकि ज्यॉफ अलॉट और नेथन एस्टल को 1-1 विकेट हाथ लगा।
सचिन तेंदुलकर ने पारी में फेंके थे पूरे 10 ओवर
खिताब को अपने नाम करने के लिए न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया ने 265 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे कीवियों ने 49.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया और ट्रॉफी अपने नाम की। बल्लेबाजी में क्रिस क्रेंस ने नाबाद 102 रनों की शतकीय पारी खेली थी। उनके अलावा क्रिस हैरिस 46, नेथन एस्टल 37 और रोजर ट्वॉय ने 31 रन बनाए थे। वहीं, भारतीय गेंदबाजी में वेंकटेश प्रसाद को 3 विकेट मिले। जबकि अनिल कुंबले को 2 सफलता मिली थी। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने भी 10 ओवर फेंके थे और 1 विकेट चटकाए थे।