सार

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों की नजरें पहले स्थान को फिक्स्ड करने पर होंगी।

 

IND vs NZ Head to Head record: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज का यह आखिरी मुकाबला है। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब दोनों की नजरें अंक तालिका में पहले स्थान पर बने रहने पर होंगी। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड ने अब तक इस टूर्नामेंट में लाजवाब प्रदर्शन किया है। किसी भी टीम को अभी तक हार नहीं मिली है। लेकिन, आज के मुकाबले में एक को हार का सामना करना पड़ेगा। पहली बार कीवियों का मुकाबला दुबई में है। ऐसे में आईए पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11 पर एक नजर डालते हैं।

आज कैसा रहने वाला है दुबई में पिच का मिजाज?

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में गेंदबाजों के लिए पिच ज्यादा मददगार साबित होती है। भारत ने पिछले दो मुकाबले यहीं खेले हैं और दोनों में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। यहां पर खेले गए पिछले 10 वनडे मैचों पर एक नजर डालें, तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 20 प्रतिशत मुकाबले में जीत मिली है, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 80 प्रतिशत मुकाबले अपने नाम किए हैं। यहां के मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 195 रन रहा है। वहीं, दूसरी इनिंग में यह 193 रह रहता है। इस मैदान पर 200 रन बनाना भी मुश्किल हो जाता है। तेज गेंदबाजों को यहां पर 83 विकेट मिली है, जबकि स्पिनरों ने 62 विकेट झटके हैं।

इंग्लैंड को 179 पर समेटकर साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में, अफगानिस्तान का कट गया पत्ता, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के 4 सेमीफाइनलिस्ट तय

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पिछले 10 वनडे पर एक नजर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए पिछले 10 वनडे मैचों पर एक नजर डालें, तो दोनों का आंकड़ा बराबरी पर रहा है। 5 मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं, जबकि 5 मैच कीवियों ने अपने नाम किए हैं। आखिरी बार दोनों की भिड़ंत साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में हुई थी। जिसमें भारत ने सेमीफाइनल में कीवियों को 70 रन से हराया था। विराट कोहली ने शानदार शतक लगाकर मैच जिताया था। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी कमाल की सेंचुरी जड़ी थी।

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड टीम की संभावित प्लेइंग 11:

विल यंग, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसबेल, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, विल ओ रुर्क, नेथन स्मिथ।

विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरते ही बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड, सचिन-धोनी और द्रविड़ के साथ जुड़ जाएगा नाम