IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने हाथों में ब्लैक आर्म बैंड पहन रखा है। इसके पीछे की वजह भी सामने आ गई है। आईए उसके बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं। 

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला शुरू हो चुका है। इस मैच में टीम इंडिया और इंग्लिश खिलाड़ियों ने बाहों पर काले रंग की पट्टी बांधी है। पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान शुभमन गिल मैदान पर उतरे और भारत के लिए वो 37वें कैप्टन बन गए। इससे पहले रोहित शर्मा के हाथों में यह कमान थी। अब गिल के साथ नई टीम इंडिया के युग का आगाज हुआ है। टीम पूरी तरह से यंग टैलेंट से भरा हुआ है। एक तरफ जहां साईं सुदर्शन को डेब्यू का मौका मिला, तो वहीं दूसरी ओर 7 साल बाद करुण नायर की वापसी हुई। इस मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ी ब्लैक आर्म बैंड पहनकर खेलने उतरे हैं। इसके पीछे की वजह भी पता चल गई है।

दरअसल, भारतीय टीम और इंग्लैंड के खिलाड़ी मैदान पर काले आर्म बैंड पहनकर इसलिए आए, क्योंकि हाल ही में अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देनी थी। इस पट्टी को बांधकर दोनो टीमों के खिलाड़ियों ने उस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया। इससे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी इंट्रा स्क्वॉड मैच खेल रहे थे, उस समय भी सभी के बाहों पर काले रंग की पट्टी बंधी हुई देखी गई थी।

अहमदाबाद विमान हादसे में गई थी कई लोगों की जान

गौरतबल है कि अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया का एक विमान हादसे का शिकार हो गया था। टेकऑफ करने के तुरंत बाद प्लेन क्रैश हो गया था, जिसमें 241 लोगों की मौत हुई थी। इस प्लेन में ब्रिटिश नागरिक भी सफर कर रहे थे, क्योंकि यह विमान लंदन जा रहा था। इसी को लेकर इंग्लैंड के प्लेयर्स ने भी अपनी बाहों पर काली आर्म बैंड बांधी और उनके लिए शोक जताया। इस खबर ने सभी लोगों को झकझोर कर रख दिया था।

टीम इंडिया की प्लेइंग 1 इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रौली, बेन डकेट, ओली पॉप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कैप्टन), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, बेन कार्स, जे तौंग, शोएब बशीर।