Ind vs Eng: तीसरे T20i में कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
भारत और इंग्लैंड के बीच T20 सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में। क्या टीम इंडिया लगा पाएगी जीत की हैट्रिक? तिलक वर्मा के फॉर्म पर सबकी नजर।
- FB
- TW
- Linkdin
)
भारत और इंग्लैंड का तीसरा T20i मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20i श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी, मंगलवार को निरंजन शाह स्टेडियम राजकोट में खेला जाएगा।
सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा भारत
शुरुआती 2 मुकाबलों में टीम इंडिया को शानदार जीत मिली है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली मेन इन ब्लू इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी।
तिलक वर्मा पर होंगी निगाहें
चेन्नई में 72 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेलने वाले तिलक वर्मा पर एक बार फिर फैंस की नजरें होंगी। उनका शानदार फॉर्म बरकरार है और लगातार उनके बल्ले से रन आ रहे हैं।
इन बल्लेबाजों को करना होगा वापसी
वहीं अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव का बल्ला चेन्नई में नहीं चला था। ऐसे में वे राजकोट के मैदान पर अपना वापसी जरूर करना चाहेंगे।
इंग्लैंड को हल्के में लेना आसान नहीं
भारतीय टीम को इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ हल्के में लेना आसान नहीं होगा, क्योंकि भले ही वो 2 मैच हारे हों, लेकिन उनके खिलाड़ियों के अंदर वापसी करने की पूरी काबिलियत है।
भारतीय गेंदबाजों पर भी रहेगी नजरें
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दो मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है। निरंजन शाह स्टेडियम में भी उनके ऊपर पूरी जिम्मेदारी होगी। खासकर अर्शदीप और वरुण चक्रवर्ती ज्यादा प्रभावी हो सकते हैं।
कब और कहां देखें मैच?
टीम इंडिया और इंग्लैंड का तीसरा T20 इंटरनेशनल मुकाबला 7 बजे शाम में शुरू होगा। इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी फ्री डिश पर देख सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे T20i संभावित प्लेइंग11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या