सार

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में होने वाले तीसरे T20I में बल्लेबाजों का दबदबा रहेगा। पिच रिपोर्ट बताती है कि तेज गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। टॉस भी अहम भूमिका निभाएगा।

Ind vs Eng T20i Rajkot pitch report: साल 2025 में टीम इंडिया ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में लाजवाब शुरुआत की है। भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय 5 मैचों की T20i सीरीज खेली जा रही है। जिसमें दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों ही भारतीय टीम के नाम रहा है। कोलकाता में सूर्यकुमार यादव की मेन इन ब्ल्यू ने मैच को एकतरफा जीता, तो वहीं चेन्नई इंग्लैंड की मुंह से हर छीना। अब भारत 2-0 से आगे है और तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट में खेला जाएगा। एक तरफ जहां, भारतीय दल इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं, दूसरी ओर इंग्लैंड अपना जीत का खाता खोलने की कोशिश करेगी। इसी बीच आइए जानते हैं, कि राजकोट में बीच का बर्ताव किस तरह का रहने वाला है।

कैसा रहता है राजकोट की पिच का बर्ताव?

टीम इंडिया का इंग्लैंड से तीसरे T20i में सामना निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट में होगा। यहां पर बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले रहता है। पिच पर अच्छी उछाल रहती है, जिसके चलते गेंद पूरी तरह से बल्ले पर आती है। ऐसे में गेंदबाजों के लिए थोड़ा परेशानी का सबब हो सकता है, वहीं बल्लेबाजों के द्वारा चौकी और छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है। यहां की पिच पूरी तरह से फ्लैट होती है, जिसपर बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो जाता है। वैसे ही टीम इंडिया के बल्लेबाज फॉर्म में हैं, जो एक बार फिर अंग्रेजी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकते हैं।

राजकोट में टॉस का होने वाला है बड़ा रोल

राजकोट स्टेडियम में खेले गए मैचों की बात करें, तो यहां पर कुल 5 T20i हुए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं, 2 मैच सेकंड बैटिंग करने वाली टीम जीती है। इस स्थिति में दोनों कप्तानों के लिए टॉस बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाला है। जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर बनना चाहेगी। क्योंकि, दूसरी पारी में बिग टोटल चेज करना थोड़ा कठिन होता है। जैसे-जैसे पिच पर खेल आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे यह धीमा होता जाता है। ऐसे में यहां रन चेज थोड़ा मुश्किल है।

View post on Instagram
 

Ind vs Eng: तीसरे T20i के लिए राजकोट पहुंची टीम इंडिया, हुआ धमाकेदार स्वागत

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे T20i के लिए भारतीय दल:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या

यह भी पढ़ें: Ind vs Eng: इन 4 बल्लेबाजों की गलती से चेन्नई में हार सकती थी टीम इंडिया