सार
IND vs ENG T20i: चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा T20 मुकाबला। स्पिन के लिए मशहूर पिच पर क्या होगा टॉस का महत्व? जानिए पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों के आंकड़े।
Ind vs Eng T20i Chennai: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20i सीरीज का आगाज हो चुका है। जिसमें कोलकाता में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। अब 25 जनवरी को दूसरे मुकाबले के लिए दोनों टीम में चेन्नई पहुंच चुकी हैं। एक तरफ जहां सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम यह मुकाबला जीत कर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी, तो वहीं जोश बटलर की टीम श्रृंखला में वापसी करने की कोशिश करेगी। पी चिदंबरम स्टेडियम में 7 साल के बाद टी20i मैच खेला जा रहा है। इस मैदान पर पर स्पिनरों का जादू चलता है। ऐसे में आईए जानते हैं, कि चेन्नई की पिच का मिजाज कैसा रहता है और दोनों टीमों के क्या आंकड़े हैं?
चेन्नई के चिदंबरम मैदान पर स्पिन की तूती बोलती है। हालांकि, पहले के मुकाबले यहां के पिच पर कुछ सालों में थोड़े बदलाव देखने को मिले हैं। आईपीएल के दौरान भी गेंद और बल्ले का अच्छा संपर्क देखने को मिला था। समुद्र किनारे स्थित इस स्टेडियम में ओस गिरने की भी ज्यादा संभावना होती है, जिसके कारण नई गेंद से सिम होना थोड़ा कठिन होता है। लेकिन, शाम के समय हवा तेज होने के चलते तेज गेंदबाजों को नई बॉल से स्विंग मिलती है। ऐसे में दूसरी पारी में गेंदबाजी करना थोड़ा कठिन हो जाता है।
चेन्नई में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना कितना है सही
चेपॉक स्टेडियम की पिच को लेकर बताया जाता है, कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा लाभ मिलता है। अभी तक यहां 9 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टॉस जीतकर बैटिंग करने वाली टीम ने 6 बार मैच अपने नाम किया है। वहीं, 2 मुकाबले गेंदबाजी वाली टीम जीती है। इस आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि यहां टॉस कितना इंपॉर्टेंट होने वाला है।
मोहम्मद शमी की फिटनेस से भारत परेशान, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20i से भी बाहर?
चेपॉक स्टेडियम में भारत ने खेले हैं केवल 2 मुकाबले
टीम इंडिया ने अभी तक इस मैदान पर दो T20 i मुकाबले खेले हैं, जिसमें एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, दोनों मुकाबले रोमांचक देखने को मिले हैं। सबसे पहले मैच में भारत को न्यूजीलैंड के सामने साल 2012 में 1 रन से हार झेलना पड़ा था। वहीं, दूसरे मैच में वेस्टइंडीज से भारत ने 6 विकेट रहते जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें: पहले गेंदबाजों ने झटका, फिर बल्लेबाजों ने पटका; अंग्रेजों के दुश्मन बने 3 भारतीय