सार

Ind vs Eng T20i series: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले के लिए भारतीय टीम राजकोट पहुंच चुकी है, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। टीम इंडिया लगातार 2 T20I जीतकर यहां पहुंची है और नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होंगी।

 

Ind vs Eng T20i Rajkot: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20i सीरीज खेली जा रही है। जिसमें दो मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है। कोलकाता में जहां भारतीय टीम ने एक तरफा मुकाबले जीता, तो वहीं चेन्नई में इंग्लैंड टीम ने वापसी की और कांटे की टक्कर देखने को मिली। हालांकि, तिलक वर्मा की जबरदस्त 72 रनों की पारी के कारण भारत जीत गया। अब तीसरे मुकाबले के लिए सूर्यकुमार यादव की ब्लू आर्मी राजकोट पहुंच चुकी है। 28 जनवरी को निरंजन शाह, स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। राजकोट पहुंचते ही भारतीय दल का बैंड-बाजे के साथ जोरदार स्वागत हुआ। कुछ भारतीय खिलाड़ी थिरकते नजर आए।

तीसरे T20i के लिए राजकोट पहुंची टीम इंडिया

28 जनवरी, मंगलवार को निरंजन शाह स्टेडियम राजकोट में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया गंतव्य तक पहुंच चुकी है। यहां पहुंचते ही सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का जोरदार स्वागत किया गया। इस वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं कि किस तरह से सभी क्रिकेटरों और कोच को फूलों की माला पहनाई जा रही है। वहीं, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह गरबे पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। अन्य खिलाड़ी भी पूरे मस्ती में दिखाई दे रहे हैं।

View post on Instagram
 

राजकोट में जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा भारत

इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। सूर्या की मेन इन ब्ल्यू तीसरी T20i सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। जिस से टीम इंडिया ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्र आरक्षण में प्रदर्शन किया है उसे देखकर ऐसा लग रहा है, कि जोश बटलर को टीम को भारत को रोकना आसान नहीं होगा। यदि इस मुकाबले में भारतीय टीम इंग्लैंड को हरा देती है, तो सीरीज पर कब्जा कर लेगी।

76वें गणतंत्र दिवस पर टीम इंडिया का जलवा, वर्ल्ड कप में बांग्लादेश का किया सफाया

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20i के बाद भारतीय दल:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या

यह भी पढ़ें: Ind vs Eng: इन 4 बल्लेबाजों की गलती से चेन्नई में हार सकती थी टीम इंडिया