सार
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज का पहला मैच आज नागपुर में खेला जाएगा। ऐसे में आईए जानते हैं कि इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
IND vs ENG ODI Nagpur: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज यानी 6 फरवरी से होने जा रहा है। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन, नागपुर में दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला जाएगा। लंबे समय के बाद टीम इंडिया 50-50 ओवर फॉर्मेट में खेलने उतरेगी। आखिरी बार भारत ने पिछले साल श्रीलंका के साथ सीरीज खेला और हार का सामना करना पड़ा। अब मेन इन ब्ल्यू इंग्लैंड के सामने वापसी करना चाहेगी। इस मुकाबले में सारे क्रिकेट फैंस की नजरें विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा पर होंगी। दोनों का हालिया फॉर्म बेहद निराशाजनक रहा है।
नागपुर में होने वाले पहले एकदिवसीय मुकाबले के लिए इंग्लैंड टीम ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। जिसमें जो रूट की वापसी साल 2023 के बाद हो रही है। वहीं, भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर काफी ज्यादा सस्पेंस बना हुआ है कि किसे मौका मिलेगा और कौन बाहर बैठेगा? लिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं, कि VCA में भारत की संभावित 11 क्या हो सकती है।
टॉप ऑर्डर में इन खिलाड़ियों की जगह लगभग पक्की
टीम इंडिया में रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने के लिए उतरेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है। हालांकि, टीम में यशस्वी जयसवाल भी हैं। लेकिन उनका चांस तभी बनेगा, जब गिल चोटिल हो जाएं। वहीं, नंबर 3 पर विराट कोहली का खेलना तय है। उसके बाद 4 नंबर का स्लॉट श्रेयस अय्यर के नाम है। अय्यर ने 2023 वनडे विश्व कप में मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी की थी।
IND vs ENG: नागपुर में बल्लेबाज या गेंदबाज कौन करेगा राज? पढ़ें पिच रिपोर्ट
पंत या राहुल किसे मिलेगा नागपुर वनडे में खेलने का मौका?
गौतम गंभीर के लिए माथापच्ची ऋषभ पंत और केएल राहुल को लेकर होने वाली है। सवाल यह है कि नंबर 5 पर किसे बल्लेबाजी का मौका दिया जाए। दोनों में से किसी एक का खेलना लगभग पक्का है। वहीं, पंत विकेटकीपिंग करते हुए पंत की दिखाई दे सकते हैं। पंत भी काफी समय के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। जबकि, नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या की जगह फिक्स्ड है।
कितने स्पिन विकल्प के साथ उतरेगा भारत?
नागपुर की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। भारत के पास रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव जैसे स्पिनर हैं। ऐसे में मैनेजमेंट जड़ेजा को टीम में रखना चाहेगी, क्योंकि उनके पास काफी ज्यादा अनुभव है। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती, जिन्होंने T20i में सबसे ज्यादा विकेट लिया था, उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। वहीं, कुलदीप को प्लेइंग 11 में रखा जा सकता है।
नागपुर में कौन होगा भारत का तेज गेंदबाज?
भारतीय टीम में तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा का विकल्प मौजूद है। वहीं, जसप्रीत बुमराह टीम में हैं, लेकिन उनका खेलना मुश्किल लग रहा है। अब ऐसे में टीम शमी और अर्शदीप के साथ जा सकती है। जबकि तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में हार्दिक पांड्या दिखाई दे सकते हैं।
नागपुर वनडे में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
IND vs ENG: पहले वनडे के लिए नागपुर पहुंची टीम इंडिया, रोहित-विराट आए नजर