IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने 10 विकेट खोकर 469 रन बनाए हैं। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के बल्ले से शानदार शतक आया। बेन स्टोक्स और जोश टंग को इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट मिला। 

IND vs ENG 1st Test headingley: हेडिंग्ले टेस्ट में भारतीय टीम की पहली पारी समाप्त हो चुकी है। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत की शानदार शतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने 10 विकेट खोकर 469 रन बनाए हैं। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत इंग्लैंड के खिलाफ 600+ का आंकड़ा पार कर जाएगी। पंत और गिल जब तक बल्लेबाजी कर रहे थे, तब तक यह आंकड़ा आसान नजर आ रहा था। लेकिन, जैसे ही गिल का विकेट गिरा उसके बाद पूरी टीम तास के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम के लास्ट 7 विकेट केवल 41 रन पर गिर गए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पहले दिन बल्ले से जमकर तांडव किया। तीनों सेशन टीम इंडिया के नाम लिखा गया। पहले सेशन में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच 91 रनों की लाजवाब साझेदारी हुई। उसके बाद जायसवाल और गिल ने 129 रनों की पार्टनरशिप की। फिर पंत और गिल ने मिलकर 209 रन जोड़ दिए। हालांकि, दूसरे दिन दोनों ने टीम के लिए इतना रनों का योगदान नहीं दिया। दूसरे दिन की शुरुआत अच्छी हुई और पंत ने शतक लगाया। लेकिन, 1 घंटे के बाद पूरा माहौल बदल गया।

तीन शतक के दम पर भारत ने पहली पारी में बनाया बड़ा स्कोर

इस मैच में तीन भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाया। पहले यशस्वी जायसवाल ने 101 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 1 छक्के मारे। उसके बाद शुभमन गिल ने 147 रन बनाए, जिसमें 19 चौके और 1 छक्के जड़े। अंत में ऋषभ पंत ने भी हल्ला बोला और बल्ले से कमाल करते हुए 134 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने भी 12 चौके और 6 छक्के मारे। इन तीनों ने मिलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। इनके अलावा केएल राहुल ने 42 रन बनाए। डेब्यू कर रहे साईं सुदर्शन और 8 साल बाद वापसी कर रहे करुण नायर का खाता नहीं खुला।

इंग्लैंड के गेंदबाजों का भारतीय बल्लेबाजों ने बनाया भर्ता

इंग्लैंड की गेंदबाजी की बात करें, तो बेन स्टोक्स और जोश टंग को छोड़कर कोई भी गेंदबाज प्रभावशाली नजर नहीं आया। कप्तान स्टोक्स और टंग ने 4-4 विकेट लिए। उनके अलावा सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई है। क्रिस वोक्स ने 24 ओवर में 103 रन लुटा दिए। फिर शोएब बशीर ने भी 27 ओवर में 100 रन दिए और 1 विकेट ले पाए। वहीं, ब्रैंडन कार्स ने 96 रन कूटा दिए।