सार
IND vs ENG: पुणे में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा T20 इंटरनेशनल मैच आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में कुल बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आईए उसपर एक नजर डालते हैं।
Team India prorable 11 in Pune: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20i श्रृंखला का चौथा मुकाबला आज महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन MCA स्टेडियम, पुणे में खेला जाएगा। शाम 7 बजे से इस मैच की शुरुआत होगी। अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 2 भारत ने जीते हैं तो वहीं इंग्लैंड ने तीसरा मैच जीतकर वापसी की है। इस समय यह सीरीज 2-1 पर खड़ी है। एक तरफ जहां भारतीय टीम पुणे में जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी, तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की नजर बराबरी पर होगी। इसी बीच इस मुकाबले में टीम इंडिया में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आईए उसपर एक नजर डालते हैं।
टीम इंडिया पिछले दो मुकाबले खासकर बल्लेबाजी में संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि, कोलकाता में तिलक वर्मा के चलते भारतीय टीम हारते-हारते मैच जीत गई। वहीं, चेन्नई में तिलक नहीं चले और टीम को हार का सामना करना पड़ा। अब ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को पुणे के मैदान पर थोड़ा संभलकर खेलना होगा। गौतम गंभीर बैटिंग और बोलिंग में थोड़ा बदलाव करने को देख सकते हैं।
तीन तेज गेंदबाजों के साथ पुणे में उतरेगा भारत?
पुणे के मैदान पर पिछले 10 मुकाबले में तेज गेंदबाजों को ज्यादा फायदा मिला है। तीसरे मैच में भारत केवल मोहम्मद शमी के साथ उतरा था। हालांकि, हार्दिक पांड्या दूसरे पेसर्स के रूप में उपलब्ध थे। लेकिन, पुणे में जैसा का हाल का प्रदर्शन रहा है उसे देखते हुए अर्शदीप सिंह को वापस लाया जा सकता है। जिसके बाद भारतीय टीम के पास हार्दिक को मिलकर तीन तेज गेंदबाज का विकल्प हो जाएगा। वहीं, इस मैच में वाशिंगटन सुंदर को आराम दिया जा सकता है।
IND vs ENG: पुणे में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा राज? पढ़ें पूरी पिच रिपोर्ट
रिंकू सिंह को टीम में लाया जा सकता है वापस
भारतीय बल्लेबाजी में बात करें, तो संजू सैमसन और अभिषेक के अलावा कोई दूसरा ओपनिंग विकल्प मौजूद नहीं है। ऐसे में इन दोनों का खेलने तो लगभग पक्का है। वहीं, मिडिल ऑर्डर में कप्तान सूर्यकुमार, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या नजर आएंगे। लेकिन, ध्रुव जुरेल को बेंच पर बैठाया जा सकता है, क्योंकि रिंकू सिंह इस मैच के लिए उपलब्ध रह सकते हैं। भारतीय टीम को फिनिशर की जरूरत है और रिंकू इसके लिए बेस्ट हैं।
पुणे में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11:
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: Ind vs Eng: पुणे में तिलक वर्मा तोड़ेंगे बाबर आजम का बड़ा रिकॉर्ड, रचेंगे इतिहास