सार

IND vs ENG: टीम इंडिया ने पांचवे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को रनों से हरा दिया है। इसी के साथ इस सीरीज को भी मेन इन ब्ल्यू ने 4-1 से अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले के हीरो अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने बल्ले से गेंद से कमाल प्रदर्शन किया।

 

Ind vs Eng T20i Mumbai: मुंबई में खेले गए पांचवे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 150 रन से हरा दिया है और सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने वानखेड़े में लाजवाब प्रदर्शन किया और इस मैच को एकतरफा अपने नाम किया। आखिरी मुकाबले के हीरो अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुए पहले 135 रनों की शतकीय पारी खेली। उसके बाद गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल करते हुए 2 विकेट चटकाए। उनके अलावा मोहम्मद शमी वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे ने भी कमाल की गेंदबाजी की और मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

इंग्लैंड के बड़े-बड़े महारथी बल्लेबाज हो गए फेल

248 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की ओर से फिल सॉल्ट ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और शमी के पहले ओवर में ही चौके छक्के की बरसात कर दी। लेकिन, उसके बाद तीसरे ओवर में फिर वापस शमी आए और बेन डकेट को 0 के स्कोर पर चलता कर दिया। उसके बाद किसी भी बल्लेबाज की हिम्मत नहीं हुई भारतीय गेंदबाजों के आगे टिकने की और एक के बाद एक विकेट गिरते गए। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 55 रन सॉल्ट ने बनाए। उसके अलावा जोस बटलर 7, हैरी ब्रुक 2, लियम लिविंगस्टन 9, जैकब बेथल 10, ब्रैंडन कार्स 3, जेमी ओवरटर्न 1, जोफ्रा आर्चर 1, आदिल राशिद 6 और मार्क वुड 0 रन बनाए।

भारतीय गेंदबाजों के आए इंग्लिश बल्लेबाजों की उड़ी हवा

भारतीय गेंदबाजी पर एक नजर डालें तो, सबसे ज्यादा मोहम्मद शमी ने 2.3 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। शमी के अलावा वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। वहीं, रवि बिश्नोई को भी 1 विकेट मिला। सभी गेंदबाजों के लाजवाब प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने इस मैच और सीरीज को अपने नाम कर लिया।

IND vs ENG: अभिषेक शर्मा के बल्ले से आया तूफान, इंग्लैंड के सामने विशाल लक्ष्य

View post on Instagram
 

अभिषेक शर्मा को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड 

अभिषेक शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। उन्होंने 54 गेंदों पर 135 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 13 छक्के निकले। उनके शानदार बल्लेबाजी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया। अभिषेक T20i में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने। इसके अलावा वह एक पारी में सबसे ज्यादा 13 छक्के लगाने वाले भारतीय भी बने। 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: वानखेड़े में अभिषेक शर्मा की आंधी, इंग्लैंड के खिलाफ ठोका तूफानी शतक