सार
India beat England by 7 Wickets in 1st T20i: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 T20i सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने अंग्रेजो को से हरा दिया है। टीम इंडिया की गेंदबाजी और बल्लेबाजी ने कमाल का प्रदर्शन किया और मैच को एकतरफा जीत लिया। इसी के साथ भारत ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 132 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया।
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहले मुकाबले में किया ध्वस्त
ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने के लिए जोश बटलर की टीम को कहा। जिसके जवाब में इंग्लैंड की बल्लेबाजी ने कुछ कमाल नहीं किया और महज 132 रन के स्कोर पर पूरी टीम सिमट गई। बल्लेबाजी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कप्तान बटलर ही रहे। उन्होंने 44 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली। 8 खिलाड़ियों ने दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं किया।
भारतीय गेंदबाजों ने पहले T20i में बरपाया शहर
भारतीय गेंदबाजों ने पहले T20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती रहे। उन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वहीं, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट चटकाए। बटलर के अलावा किसी भी बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने पैर जमाने का मौका नहीं दिया।
यह भी पढ़ें: अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ रचा इतिहास, बने T20i के नंबर-1 भारतीय गेंदबाज