सार

अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ T20I में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ते हुए, अर्शदीप ने 97 विकेट अपने नाम किए।

Arshdeep Singh highest T20i Wicket taker for India: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय कप्तान सूर्यकमार यादव ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड की टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अंग्रेजों को 132 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया। टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं।

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का 61वां टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने ईडन गार्डन में उतरे। अर्शदीप सिंह ने अब तक 60 मैचों में कुल 95 विकेट चटका चुके थे। वहीं, स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 80 मुकाबलों में 96 विकेट अपने नाम किए थे। जैसे ही अर्शदीप ने पहला विकेट चटकाया, वैसे ही उन्होंने यूजी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

भारत के लिए T20i में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अर्शदीप

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मुकाबले की शुरुआत हुई। जिसमें इंग्लैंड बल्लेबाजी करने उतरी और पहले ओवर में अर्शदीप सिंह गेंदबाजी करने आए। ओवर की तीसरी ही गेंद पर उन्होंने सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट को जीरो का स्कोर पर आउट कर दिया। उसके बाद उन्होंने तीसरे ओवर में बेन डकेट को आउट करके दूसरा विकेट हासिल किया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसी के साथ उनके नाम टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 97 विकेट हो गए हैं और वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं।

मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20i से बाहर, जानें क्या है मुख्य वजह?

भारत के लिए T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

टीम इंडिया के लिए T20 इंटरनेशनल में पहले विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह बने हैं, जिनके नाम 97 विकेट है। वहीं, दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल है, जिन्होंने 96 विकेट चटकाए हैं। उनके बाद तीसरे स्थान पर भुवनेश्वर कुमार 87 मैच में 90 विकेट लिए हैं। चौथे स्थान पर जसप्रीत बुमराह ने 70 मैच में 89 विकेट हासिल किए हैं। पांचवें पर हार्दिक पांड्या ने 110 मुकाबलों में 89 विकेट प्राप्त किया है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG T20i: अंग्रेजों के सामने भारत का पलड़ा भारी, देखें हेड टू हेड आंकड़े