सार
Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा T20 इंटरनेशनल मुकाबला निरंजन शाह स्टेडियम राजकोट में खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को 20 ओवर में 171 रन पर रोक दिया।
IND vs ENG: राजकोट में खेले जा रहे तीसरे T20i मैच में भारतीय गेंदबाजों ने ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ध्वस्त कर दिया। टीम इंडिया के बॉलरों ने स्पिन का ऐसा जाल बिछाया, कि उसमें अंग्रेजी बल्लेबाज बुरी तरह से फंस गए और बाहर नहीं आ सके। पहले बल्लेबाजी करते हुए जोश बटलर की टीम ने 20 ओवरों में 171 रन बना सकी। जिसके बाद उनकी बैजबॉल की बैंड बज गई। भारतीय गेंदबाजी में एक बार फिर से वरुण चक्रवर्ती ने स्पिन का जादू बिखेरा और बल्लेबाजों को पानी पिला दिया। भारत को जीतने के लिए 120 गेंदों में 172 रनों की जरूरत है।
भारतीय गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों का सरेंडर
राजकोट में खेले जा रहे तीसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबला पर नजर डालें, तो भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर टॉस जीता और बल्लेबाजी के लिए इंग्लैंड को बुलाया। जिसके जवाब में एक बार फिर इंग्लिश बल्लेबाजों ने खराब शुरुआत की और दूसरे ही ओवर में फिल सॉल्ट 5 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बन गया। हालांकि, उसके बाद कप्तान बटलर और बेन डकेट ने पारी को संभाला 76 रनों की पार्टनरशिप की। लेकिन, जैसे ही जोश 24 रन बनाकर आउट हुए वैसे ही तुरंत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे डकेट भी 51 रन पर अक्षर पटेल का शिकार बन गए। उसके बाद पतझड़ की तरह विकेट गिरने शुरू हुए और सारे बल्लेबाज एक के बाद एक करके पवेलियन लौट गए। लियम लिविंगस्टन ने 43 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन अंत में वह भी आउट हो गए।
वरुण चक्रवर्ती की जाल में फंस गए अंग्रेज
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने एक बार फिर वैसा ही किया, जैसा उन्होंने कोलकाता और चेन्नई मुकाबले में करके दिखाया था। वरुण चक्रवर्ती ने राजकोट में भी स्पिन का जादू चलाया और 4 ओवर में 24 रन 5 विकेट चटकाए। वहीं, हार्दिक पांड्या को 2 विकेट मिले। रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल को भी 1-1 विकेट मिला। लंबे समय बाद वापसी कर रहे मोहम्मद शमी 3 ओवर में 25 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया। शमी इस मैच में पहले जैसे लय में दिखाई नहीं दिए।
यह भी पढ़ें: Ind vs Eng: भारतीय गेंदबाजों ने बजाया इंग्लैंड के बैजबॉल का बैंड, बिखर गई टीम