सार

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में चौथा T20I मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में रन 181 बनाए हैं। हार्दिक पांड्या 53 रन और शिवम दुबे ने 52 रन बनाकर भारत को मुश्किल परिस्थिति से निकाला।

 

Ind vs Eng T20i Pune: पुणे में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे T20i मुकाबले में लड़खाती हुई भारतीय टीम ने धमाकेदार वापसी की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव की मेन इन ब्ल्यू ने 20 ओवर में रन बनाए हैं। पारी की शुरुआत में बिखर रही टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने वापसी करवा दी है। हार्दिक ने 30 गेंदों पर 53 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वहीं, शिवम दुबे ने 34 गेंदों पर 52 रन बनाए। इंग्लैंड को जीत के लिए 20 ओवर में 182 रनों की आवश्यकता है।

हार्दिक और शिवम की साझेदारी से वापसी

भारत ने 10.4 ओवर में 79 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। जिसके शिवम दुबे का साथ देने हार्दिक पांड्या मैदान पर आए और दोनों ने मिलकर 45 गेंदों पर 87 रनों की साझेदारी करके टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाल दिया। हार्दिक ने 30 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 53 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, शिवम दुबे ने भी 3 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के जड़कर 52 रन बनाए। जिसके दम पर टीम इंडिया ने मैच में वापसी कर ली है और इंग्लैंड के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया है।

रिंकू सिंह ने भी दिखाया बल्ले से दम

पिछले 2 मुकाबलों से बाहर चल रहे रिंकू सिंह ने भी मुश्किल परिस्थिति में आकर अच्छी बल्लेबाजी की और 26 गेंदों पर 30 रन बनाए। इस दौरान 4 चौके और 1 छक्के मारे। हालांकि, वह अपनी पारी को और लंबा कर सकते थे, लेकिन जल्दबाजी में बड़ा शॉट खेलकर आउट हो गए। लेकिन, उनकी पारी के चलते टीम को अच्छा स्कोर बनाने में मदद मिली।

View post on Instagram
 

एक ही ओवर में गिरे 3 धड़ाधड़ विकेट

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के 2 ओवर में 12 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिर गए। जिसमें संजू सैमसन 1 रन बनाकर साकिब महमूद का शिकार हो गए। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा खाता भी नहीं खोल पाए और उसी ओवर में आउट हो गए। ऐसा भारतीय T20i पारी में पहली बार ऐसा हुआ, जब 2 ओवर में 3 बल्लेबाज आउट हुए। वहीं, महमूद ने भी बिना किसी रन दिए 3 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह भारत के सामने पहला मुकाबला खेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पुणे में टीम इंडिया की खराब शुरुआत, एक ओवर में निपट गए तीन बल्लेबाज