सार

Ind vs Eng Kolkata: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने जा रहा है। पहली बार टीम इंडिया 2025 में व्हाइट बॉल से मुकाबला खेलने उतर रही है। वहीं, इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम को चुनौती दे सकती है।

 

Ind vs Eng T20i head to head: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच T20 इंटरनेशनल मुकाबला की सीरीज 22 जनवरी से शुरू होने जा रही है। साल 2025 का भारत पहले व्हाइट बॉल मुकाबला ईडन गार्डन कोलकाता में खेलेगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीने बहा रही है। सूर्यकुमार यादव की अगवाई वाली टीम इंडिया ने T20 मुकाबले में काफी लाजवाब प्रदर्शन किया है। साल 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने T20 वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया है। अब ऐसे में कोलकाता में नए साल में भारत जीत के साथ आगाज करना चाहेगा। वहीं, इंग्लैंड के खिलाड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगा। आईए हेड टू हेड दोनों के आंकड़े पर नजर डालते हैं।

T20i में भारत के लिए साल 2024 रहा है खास

साल 2024 में टीम इंडिया ने T20 में कमाल का प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर खिताब भी अपने नाम किया। इस वर्ल्ड कप के बाद भारत अभी तक एक भी T20 सीरीज नहीं हारा है। भारत के युवा खिलाड़ियों ने सामने वाली टीम के सामने दमदार चुनौती पेश किया है। सूर्यकुमार की अगुवाई वाली टीम के आगे जो भी आया है, वह ताश के पत्तों की तरह बिखर गया है। गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 12 अक्टूबर 2024 को 297 रन बनाए थे। यह एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड था। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज भी 3-0 से जीता था। उससे पहले श्रीलंका को भी 3-0 से हराया था। इस आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि इंग्लैंड के सामने भारत कितना बड़ा चुनौती पेश कर सकता है।

भारत बनाम इंग्लैंड T20i हेड टू हेड आंकड़े

भारत और इंग्लैंड के बीच t20 इंटरनेशनल आंकड़े पर एक नजर डालें, तो दोनों टीमों के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने 13 मैच अपने नाम किए हैं, तो वहीं इंग्लैंड की टीम कोई 11 मुकाबलों में जीत मिली है। दोनों के हेड टू हेड आंकड़े में ज्यादा फर्क नहीं है। केवल दो मैच भारत ने इंग्लैंड से ज्यादा जीते हैं। ऐसे में आप अनुमान लगा सकते हैं, की दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को जरूर मिलेगी। साल 2024 T20 विश्व कप में इंग्लैंड ने ही भारत को सेमीफाइनल में 9 विकेट से हराया था।

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जर्सी से पाकिस्तान का नाम गायब? जानें वजह

T20 इंटरनेशनल में भारत के डराने वाले आंकड़े

टीम इंडिया ने T20 इंटरनेशनल में अभी तक कुछ 242 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 165 मैचों में जीत मिली है। वहीं, 70 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम इंडिया के 7 मैचों का कोई रिजल्ट ही नहीं आया। इस आंकड़े को देखकर इंग्लैंड के खिलाड़ी जरूर हैरान होंगे। भारत को घर में हराना अंग्रेजों के लिए आसान होने वाला नहीं है। इंग्लैंड को उसके लिए टॉप लेवल का परफॉर्मेंस देना होगा।

यह भी पढ़ें: Ind vs Eng: पहले T20i में किसे मिलेगा मौका, यहां देखें भारतीय संभावित प्लेइंग 11