सार
Ind vs Eng T20i Chennai: भारतीय खिलाड़ियों का चोटिल होना लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह खेलने नहीं उतरे, क्योंकि एक पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, वहीं दूसरे 1-2 मैचों से आउट हैं।
Team India injury issue: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20i श्रृंखला खेली जा रही है। पहले मैच में मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन से बाहर थे। हालांकि, कोलकाता में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब दूसरा मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है, जिसमें सूर्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई में दो बदलाव नीतीश और रिंकू के रूप में किया गया, क्योंकि इस मुकाबले से पहले ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह चोटिल हो गए। नीतीश पूरे t20i सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। वहीं, रिंकू 1-2 मैचों के बाद वापसी करेंगे। भारतीय टीम के लिए खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होना चिंता का विषय बनता जा रहा है।
नीतीश रेड्डी चोट के कारण हुए पूरे सीरीज से बाहर
भारत को इंग्लैंड के साथ चेन्नई के बाद 3 टी20 मुकाबले और खेलने हैं। इससे पहले ही अच्छी फार्म में चल रहे नीतीश कुमार रेड्डी पूरे सीरीज से बाहर हो चुके हैं। बीसीसीआई द्वारा प्रेस रिलीज में बताया गया, कि उन्हें साइड स्ट्रेन है। जिसके चलते वह अगले कुछ सप्ताह तक टीम से बाहर रह सकते हैं। नीतीश को चेन्नई t20 से पहले अभ्यास के दौरान नेट में चोट लगी थी। कोलकाता में वह खेलते हुए दिखे थे। उन्होंने उसे मुकाबले में गेंदबाजी भी की थी। उनकी जगह टीम में शिवम दुबे को मौका दिया गया है।
रिंकू सिंह भी कोलकाता में हुए थे चोटिल
नीतीश कुमार रेड्डी के साथ-साथ फिनिशर रिंकू सिंह चोटिल हो गए। ऐसे में भारतीय टीम के लिए परेशानियों में और इजाफा हो गया। रिंकू को पहले T20 मुकाबले में खेलते हुए पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन हुई थी। जिसके चलते उनका खेलना मुश्किल हो गया। अब ऐसा बताया जा रहा है, कि वह अगले एक दो मुकाबले से बाहर रहेंगे। भारत के लिए यह और परेशानी का सबब बन गया।
Ind vs Eng: दूसरे T20i से पहले अभिषेक शर्मा चोटिल, संजू के साथ कौन करेगा ओपन?
लगातार खिलाड़ियों का चोटिल होना चिंता का विषय
भारत के लिए खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होना एक कठिन समस्या बनी हुई है। पहले ही ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बैक स्ट्रेन हुई। उसके बाद वापसी करने वाले मोहम्मद शमी भी इंग्लैंड के खिलाफ दोनों मुकाबले में नहीं दिखे। अब नीतीश और रिंकू ने मैनेजमेंट की परेशानियों में इजाफा करवा दिया।
यह भी पढ़ें: Ind vs Eng T20i: चेन्नई में अर्शदीप सिंह रचेंगे इतिहास, बनेंगे पहले भारतीय?