सार

तिलक वर्मा के नाबाद 72 रनों की बदौलत भारत ने चेन्नई में दूसरे T20i में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। शुरुआती झटकों के बावजूद, तिलक के धमाकेदार प्रदर्शन ने भारत को जीत दिलाई।

Ind vs Eng T20i Chennai: चेन्नई में खेले गए दूसरे T20i मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया है। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला। टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा एक बार फिर से वन मैन आर्मी बने और अंत तक क्रीज पर खड़े रहकर मैच को भारत की मुट्ठी में डाल दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-0 को बढ़त हासिल कर ली है। तिलक ने 72 रनों की नाबाद पारी खेली।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले पर एक नजर डालें, तो टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार कुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए। 90 रन के स्कोर पर इंग्लैंड के पांच बल्लेबाज आउट हो चुके थे। उसके बाद निचले कम के बल्लेबाज ने कुछ अच्छा खेल दिखाया और टीम का स्कोर 20 ओवर में 165 रन पहुंचा दिया।

इंग्लैंड के सामने भारत की हुई थी खराब शुरुआत

जवाब में 166 रनों के लक्ष्य का पीछा उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और पहले मैच के हीरो अभिषेक शर्मा 12 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं संजू सैमसन भी 5 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने कुछ अच्छे शॉर्ट लगाए लेकिन वह भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 12 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गए।

Ind vs Eng: भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड ने टेके घुटने, बड़े-बड़े सूरमा फेल

तिलक वर्मा चेन्नई में बने टीम इंडिया के हीरो

कप्तान सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि भारत लड़खड़ा जाएगी। लेकिन तिलक वर्मा ने शुरुआत से ही अपने आप पर धैर्य रखा और शानदार बल्लेबाजी करते हुए अंत तक डटे रहे। उन्होंने 55 गेंद पर 72 रनों की लाजवाब पारी खेली और टीम को मैच जीता दिया। इस पारी के दौरान तिलक वर्मा ने चार चौके और पांच छक्के जड़े। उनके दमदार प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ियों पर चोट का साया, मोहम्मद शमी के बाद 2 मैच विनर हुआ चोटिल