सार
IND vs ENG: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भले ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 150 रनों के बड़े अंतर से हराया और सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया। लेकिन, कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन का खराब प्रदर्शन भारत के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
Suryakumar Yadav and Sanju Samson flopped: बीते रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पांचवे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 150 रनों के लक्ष्य अंतर से हरा दिया। इसी के साथ 5 मैचों की सीरीज पर भारत ने 4-1 से कब्जा जमा लिया। भारतीय टीम की ओर से 135 रनों की विस्फोटक पारी और 2 विकेट लेने वाले अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। भले ही भारत ने अंग्रेजों से लगान वसूल लिया, लेकिन टीम के 2 बल्लेबाजों का फॉर्म चिंता का विषय बन गया है। दरअसल, कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन का बल्ला पूरे सीरीज में नहीं चला। मुंबई में भी सूर्या ने 2 और संजू ने 16 रन बनाए। ऐसे में दोनों ने गौतम गंभीर की टेंशन जरूर बढ़ा दी होगी। आईए दोनों के हालिया फॉर्म पर एक नजर डालते हैं।
संजू के फ्लॉप बल्लेबाजी ने फिर बढ़ाई गौतम गंभीर की चिंता
इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 4 मैचों से में फ्लॉप हो रहे ओपनर संजू सैमसंग से वानखेड़े में बड़ी पारी की उम्मीद थी। उन्होंने पहले ओवर में तेज शुरुआत भी की और जोफ्रा आर्चर के ओवर में 2 छक्के और 1 चौके जड़कर 16 रन बनाए। लेकिन, उसके बाद अगले ही ओवर में मार्क वुड की शॉट गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए और इस तरह उनके इस बुरे सीरीज का अंत हुआ। संजू लगातार 5 मैचों में एक ही तरीके से आउट हुए। पांच मुकाबले में उनके बल्ले से केवल 51 रन निकले, जिसके चलते उनके ऊपर एक बार फिर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। पिछले साल 3 धड़ाधड़ शतक लगाने वाले संजू ने 2025 में खराब शुरुआत की है।
IND vs ENG: वानखेड़े में भारत ने अंग्रेजों से वसूला लगान, 4-1 से जीत लिया सीरीज
सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म बन रहा परेशानी का कारण
संजू सैमसन से भी खराब हालत भारतीय T20 इंटरनेशनल कप्तान सूर्यकुमार यादव का है। जब से उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी ली है, उसके बाद उनका बल्ला लगातार खामोश रहा है। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी देखने को मिला। सूर्या ने 5 मैचों की T20i श्रृंखला में केवल 26 रन बनाए। जिसमें से दो मुकाबले में उनका खाता भी नहीं खुला। बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए मशहूर सूर्या लगातार फ्लॉप होते जा रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम के लिए एक और परेशानी का कारण बन गया है। टीम इंडिया के लिए अब अगली T20i सीरीज खेलने में काफी वक्त है, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी हैं। उसके बाद 2 महीने तक IPL खेला जाएगा। ऐसे में बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव को आगामी 2026 T20i वर्ल्ड कप के लिए अपने फॉर्म में वापस लौटना होगा।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: वानखेड़े में अभिषेक शर्मा की आंधी, इंग्लैंड के खिलाफ ठोका तूफानी शतक