सार

Ind vs Eng T20i Chennai: चेन्नई में खेले जाने वाले इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे t20i मुकाबले से पहले बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा चोटिल हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह कौन ओपन करेगा, यह एक मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

 

Abhishek Sharma injury: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा T20i मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। एमए चिदम्बरम स्टेडियम में होने वाले मुकाबले पर टीम इंडिया की फैंस की नजरें जमी हुई हैं। मैच से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। पहले मुकाबले में बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा चोटिल हो गए हैं। ऐसे में उनका दूसरा मैच खेलने मुश्किल लग रहा है। नेट सेशन के दौरान उन्हें चोट लगी है। ऐसे में भारत के पास दूसरा ओपनिंग विकल्प भी नहीं है। संजू सैमसन के साथ किस खिलाड़ी से ओपन कराया जाए, यह मैनेजमेंट के लिए परेशानी का विषय होगा।

दरअसल, कोलकाता में 79 रनों की लाजवाब पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा को चेन्नई में अभ्यास के दौरान चोट लगी है। उनका एंकल मुड़ गया है। इस दौरान वह काफी दर्द में दिखाई दे रहे थे। उन्हें चलने में भी तकलीफ हो रही थी। ऐसे में उनके इस मुकाबले में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। यदि वह नहीं खेल पाते हैं, तो गौतम गंभीर किस खिलाड़ी से ओपन कराएंगे।

अभिषेक शर्मा की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की परेशानी

अभिषेक शर्मा का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए एक बहुत बड़ा झटका है। अब संजू के साथ ओपनिंग करने की जिम्मेदारी मैनेजमेंट तिलक वर्मा के हाथों में दे सकती है, क्योंकि बेंच पर भी बाकी बैठे हुए खिलाड़ियों में ध्रुव जुरेल के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं है। ऐसे में तिलक एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कभी ओपनिंग नहीं की है। तिलक के चलते हुआ चार नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब यदि तिलक वर्मा ओपनिंग करते हैं, तो वह वापस तीन नंबर पर खेलते हुए दिखेंगे।

Ind vs Eng: चेन्नई में ऐसा रहा है टीम इंडिया का T20i रिकॉर्ड, टॉस का बड़ा रोल

अभिषेक की जगह तिलक वर्मा हो सकते हैं अच्छे विकल्प

बाएं हाथ के तिलक वर्मा ने हाल ही में T20 इंटरनेशनल मुकाबले में लाजवाब प्रदर्शन किया है। उनका फॉर्म शानदार रहा है। साल 2024 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ t20i सीरीज में लगातार दो शतक लगाया था। 21 मैचों में 52.91 की जबरदस्त औसत से 635 रन बनाए हैं। उनका हाइएस्ट स्कोर 120 नाबाद है। कोलकाता में भी वह इंग्लैंड के खिलाफ 19 रन बनाए थे और मैच के अंत तक खड़े रहे थे। साथ ही, संजू सैमसन के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की फिटनेस से भारत परेशान, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20i से भी बाहर?