Abhishek Sharma century in Mumbai: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा T20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी है। पावरप्ले में भारतीय बल्लेबाजों ने अब तक का सबसे बड़ा स्कोर किसी भी टीम के सामने बना दिया है। 6 ओवर में भारत ने 1 विकेट खोकर 95 रन बनाए। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इंग्लिश गेंदबाजों की सबसे ज्यादा पिटाई की और 37 गेंदों पर शतक जड़ दिया। वहीं, तिलक वर्मा ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर ओवर 10.4 में 135 रन है और 3 विकेट गिर चुके हैं।
इंग्लैंड के गेंदबाजों की अभिषेक शर्मा की जमकर धुनाई
पांचवें मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने के लिए सूर्या के मेन इन ब्ल्यू को न्योता दिया। जवाब में ओपनिंग करने आए संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। संजू ने पहले ही ओवर में आर्चर को 16 रन मारे। लेकिन, अगले ओवर में वह मार्क वुड की शॉट गेंद पर आउट हो गए। उसके बाद पारी की जिम्मेदारी अभिषेक ने उठाई 33 गेंदों पर शतक लगा दिया। अभिषेक ने पावरप्ले में इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों को रडार पर लेते हुए जमकर पिटाई की।
भारत के T20i में 5 सबसे ज्यादा पावरप्ले स्कोर
टीम इंडिया ने अब तक किसी भी टीम के सामने टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले का सबसे ज्यादा पावरप्ले में स्कोर बनाया है। भारत ने 6 ओवर में इंग्लैंड के खिलाफ 95 रन बनाए हैं। इससे पहले बांग्लादेश के सामने हैदराबाद में 2 विकेट खोकर 82 रन बनाए थे। वहीं, दुबई में साल 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 2 विकेट खोकर 78 रन ठोके थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में 1 विकेट पर 77 रन और श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में 1 विकेट पर 77 बनाए थे।