सार

IND vs vs ENG Wankhede: मुंबई में खेले जा रहे पांचवें T20i मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 20 ओवर में 247 रन बनाए हैं। अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों पर 135 रनों की विस्फोटक शतकीय पारी खेली।

 

IND vs ENG: मुंबई के वानखेड़े मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा T20i मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 247 रन बनाए हैं और इंग्लैंड के सामने बड़ा लक्ष्य रख दिया है। अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेलते हुए शतक जड़ा और 54 गेंदों पर 135 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 13 छक्के मारे। वहीं, शिवम दुबे ने भी 13 गेंदों पर 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके अलावा तिलक वर्मा 30 और संजू सैमसन ने 16 रन बनाए। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 20 ओवरों में रनों की आवश्यकता है।

पांचवें मुकाबले की पहली पारी पर एक नजर डालें, तो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय टीम को आमंत्रित किया। जवाब में भारत ने पलटवार करते हुए पावरप्ले में 95 रन बना दिए। जिसमें अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेली। उसके बाद वह 18 ओवर तक क्रीज पर डटे रहे और 54 गेंदों पर 7 चौके और 13 छक्के की मदद से 135 रनों की विस्फोटक पारी खेली। पूरे इनिंग की दौरान सभी क्रिकेट फैंस की नजरें उन्हीं के ऊपर रही। उनकी पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड के सामने 247 रनों का विशाल स्कोर लगा दिया।

अभिषेक शर्मा ने निकाला इंग्लिश गेंदबाजों का धुंआ

अभिषेक शर्मा का साथ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने खूब दिया। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 115 रनों की विस्फोटक पारी खेली। हालांकि, तिलक 15 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद उनका साथ शिवम दुबे ने भी दिया और दोनों ने मिलकर 18 गेंदों पर 37 रन लगाए। दुबे ने 13 गेंद पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 30 रन बनाए। जिसके कारण भारत इस बड़े स्कोर तक पहुंच पाया।

View post on Instagram
 

यह भी पढ़ें: भारतीय महिलाओं ने जीता T20i वर्ल्ड कप का खिताब, फाइनल मे साउथ अफ्रीका को रौंदा

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने की 10 ओवर के बाद की वापसी

एक समय ऐसा लग रहा था, कि भारतीय टीम इस मुकाबले में 300 से ऊपर का स्कोर बना देगी। 10 ओवर में टीम इंडिया के 145 रन बन चुके थे और केवल 3 विकेट गिरे। लेकिन उसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वापसी की और लगातार विकेट निकालते गए। अभिषेक के अलावा कोई भी बल्लेबाज दूसरी छोर पर नहीं टिक पा रहा था। इंग्लिश टीम की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट ब्रैंडन कार्स ने लिए। उसके अलावा मार्क वुड को 1 विकेट मिला। वहीं आर्चर, ओवरटर्न और आदिल राशिद को 1-1 विकेट मिला।

IND vs ENG: वानखेड़े में अभिषेक शर्मा की आंधी, इंग्लैंड के खिलाफ ठोका तूफानी शतक