सार

IND vs ENG ODI: नागपुर में इंग्लैंड को हराने के बाद अब भारतीय टीम दूसरे वनडे मुकाबले में 9 फरवरी को कटक में खेलने उतरेगी। इस मैच में शुभमन गिल की नजरें हाशिम अमला के एक बड़े रिकॉर्ड पर होंगी। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 85 रनों की जरूरत है।

 

Shubman Gill will break Hashim Amla record: शुभमन गिल का वनडे करियर अब तक काफी शानदार रहा है। उन्होंने नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ 87 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। उस मुकाबले में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। गिल ने अब तक 48 वनडे मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 2415 रन निकले हैं। उन्होंने 58.90 की जबरदस्त औसत से इस फॉर्मेट में रन बनाए हैं। इस दौरान 101.30 का स्ट्राइक रेट भी रहा है। अब गिल के पास दूसरे ODI मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। कटक में 85 रन बनाते ही वह साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

शुभमन गिल की नजर दूसरे वनडे में बड़े रिकॉर्ड पर

वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी बन चुके हैं। कटक में इंग्लैंड के खिलाफ 85 रन बनते ही वह सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। हाशिम अमला ने 53 वनडे मुकाबले में यह कारनामा किया था और गिल के पास उनके रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए काफी सारे मैच बचे हैं। लेकिन, यदि वह इंग्लैंड के खिलाफ अगले दोनों मुकाबले में इतना रन बना लेते हैं, तो 50 मैच में यह रिकॉर्ड बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल वह 48 मैचों में 2415 रन बना चुके हैं।

रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के वनडे कप्तान बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फॉर्म में लौटे शुभमन गिल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में अब 2 हफ्ते का समय रह गया है और उससे पहले गिल ने नागपुर में लाजवाब बल्लेबाजी की थी। साथ ही, वह भारतीय टीम के उपकप्तान भी हैं। ऐसे में गिल का सही समय पर फॉर्म में आना भारत के लिए अच्छा साबित हो सकता है। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पहले वनडे में शानदार पारी खेली थी। टीम इंडिया के जीते हुए मैचों में गिल ने 34 मैच खेले हैं और 72.57 की औसत से रन बनाए हैं। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 109.12 का रहा है। इतना ही नहीं, साल 2022 के बाद उनके नाम प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले लिस्ट में विराट कोहली के साथ हैं। गिल 5 बार यह कारनामा कर चुके हैं।

IND vs ENG ODI: विराट कोहली दूसरे वनडे में खेलेंगे या नहीं? बड़ा अपडेट आया सामने