सार
Ind vs Eng T20i: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा T20 मुकाबला पी चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेलना है। माना जा रहा है, कि इस मैच में भी टीम बिना मोहम्मद शमी के दिखाई दे सकती है। ऐसा क्यों है? आईए इस खबर के माध्यम से जानते हैं।
Mohammad Shami fitness: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भले ही भारतीय स्क्वॉड में जगह मिल गई हो, लेकिन उनके प्लेइंग 11 में खेलने पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। 14 महीने से टीम से बाहर चल रहे शमी को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20i सीरीज के लिए चुना गया। कोलकाता में खेले गए पहले मुकाबले में वह खेलते हुए नहीं दिखे। अब अब ऐसा लग रहा है, कि वह आने वाले मुकाबले से भी बाहर रह सकते हैं। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा T20 मुकाबला चेन्नई में खेलना है। ऐसे में एक बार फिर बिना शमी के टीम उतर सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार, 25 जनवरी को चेन्नई में होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे T20i मैच में भी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी खेलते हुए नजर नहीं आ सकते हैं। ऐसा मानना है, कि वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। जिसके चलते प्लेइंग 11 में उन्हें जगह मिलना मुश्किल है। शमी की फिटनेस पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। अब नई रिपोर्ट में किए गए दावे के बाद यह बात ने तुल पकड़ लिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20i में क्यों नहीं मिली जगह?
हालांकि, ईडन गार्डन कोलकाता में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। इसके बाद सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इंटरव्यू के दौरान कहां था कि वह पूरी तरह से फिट हैं। किस खिलाड़ी को कब खिलाना है इसका फैसला मैनेजमेंट के हाथों में है। मुकाबला से पहले नेट में शमी को अभ्यास करते हुए पैरों में पट्टी बांधे देखा गया था।
IND vs ENG T20i: अंग्रेजों के सामने भारत का पलड़ा भारी, देखें हेड टू हेड आंकड़े
शमी के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर भी सस्पेंस बरकरार
भारत को भी इंग्लैंड के खिलाफ 4 टी20i और 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं। वहीं, 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है। अब ऐसे में मोहम्मद शमी का पूरी तरह से फिट नहीं होना भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। पहले से ही जसप्रीत बुमराह के चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है और अब शमी ने टीम इंडिया की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है।
यह भी पढ़ें: पहले गेंदबाजों ने झटका, फिर बल्लेबाजों ने पटका; अंग्रेजों के दुश्मन बने 3 भारतीय