IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेला जा रहा है। दो दिनों तक बल्लेबाज पूरी तरह से यहां हावी रहे हैं। तीसरे दिन से मैच में कुछ उलटफेर होने की संभावना है।
IND vs ENG Leeds Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस क्रिकेट मैदान पर पहले दिन बल्लेबाजों का जमकर बोलबाला रहा। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रनों की झड़ी लगा दी। केवल 3 विकेट खोकर भारतीय बल्लेबाजों ने 359 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। हालांकि, दूसरे दिन ऋषभ पंत के शतक को छोड़कर बल्लेबाज ज्यादा टिक नहीं पाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत 600 के पार जाएगा। लेकिन, उसके बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हावी हो गए और 41 के भीतर 7 विकेट ले लिए।
पहली पारी में जब इंग्लैंड के बल्लेबाज आए, तब उन्होंने भी तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद भी उनकी बल्लेबाजी शैली में बदलाव नहीं आया और रन बनाते चले गए। ओली पॉप ने शतक भी जमा दिया। बेन डकेट भी अर्धशतक बनाए। ऐसे में दो दिन तक लगातार देखें, तो बल्ले का ही कहर देखने को मिला है। लेकिन, इतिहास पर जाएं तो लीड्स में तीसरे दिन के बाद खेल बदल जाता है। ऐसा देखने को मिल भी रहा है।
गिरगिट की तरह रंग बदलती है लीड्स की पिच
20 जून को जब मुकाबला शुरू हुआ तो सतह पर बड़ी-बड़ी घास थी। हेडिंग्ले ग्राउंड स्टाफ ने कहा कि शुरुआत में तेज गेंदबाजी यहां प्रभावशाली रहेगी। लेकिन, इंग्लैंड की टीम ने गेंदबाजी करते हुए भी भारतीय बल्लेबाजों के आगे फेल नजर आए। पीच क्यूरेटर ने यह भी कहा था कि तीसरे दिन के बाद यह सपाट सतह बन जाएगी और बल्लेबाजी आसान होगी। लेकिन, उसपर भी पानी फिरता हुआ दिखाई दे रहा है।
तीसरे दिन से क्या स्पिन गेंदबाज होंगे हावी?
रिचर्ड रॉबिंसन के मुताबिक जैसे-जैसे मैच आगे की ओर जाएगा वैसे-वैसे बल्ले से रन आने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने यह भी दावा किया था कि इंग्लैंड की बैजबॉल बाद में हावी हो जाएगी। इसके अलावा भारतीय युवा बल्लेबाजों के लिए भी यह पीच मददगार बन जाएगा। शुरुआत में यहां पर तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम मूवमेंट मिलेगा। लेकिन, यहां की सबसे बड़ी खासियत है कि पुरानी पीच पर स्पिन गेंदबाज हावी होने लगते हैं।
लीड्स में खत्म हो चुका है दो दिन का खेल
लीड्स में दो दिन का खेल खत्म हो चुका है। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 10 विकेट खोकर 469 रन बनाए हैं। उसके बाद जवाब में इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं। ओली पॉप 100 बनाकर खेल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह को तीनों विकेट मिला। अभी भी इंग्लैंड 262 रनों से पीछे है।