3 Or More Centurions In One Test Inning: जब किसी एक टेस्ट मैच में एक ही टीम के 3 या उससे ज्यादा बल्लेबाज शतक बनाते हैं, तो इसे खास रिकॉर्ड माना जाता है। आइए आज जानते हैं ऐसे 5 मैच के बारे में जहां 1 पारी में कई बल्लेबाजों ने शतक ठोका। 

India vs England 2025 Manchester Test records: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला रहा। एक दो नहीं बल्कि तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा। वहीं, केएल राहुल भी केवल 10 रन से अपने शतक से चूक गए और 90 रनों की पारी खेली। उनके अलावा शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़ा। इसके साथ ही किसी टेस्ट मैच की एक पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़कर इतिहास रचा। आइए आज हम आपको बताते हैं ऐसे पांच आईकॉनिक टेस्ट मैच के बारे में जिसमें तीन या उससे ज्यादा बल्लेबाजों ने शतक लगाया था।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 2001

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में 2001 में हुए टेस्ट मैच की एक पारी में भारत के तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया था। जिसमें वीवीएस लक्ष्मण ने 114 रन, सचिन तेंदुलकर ने 155 रन और सौरव गांगुल ने 117 रन बनाए थे।

और पढे़ं- IND vs ENG: पंत बाहर-बुमराह पर सस्पेंस, जानिए भारत की फाइनल टेस्ट टीम

भारत बनाम इंग्लैंड, 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में हुए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तीन भारतीय बल्लेबाजों ने शतक जड़ा। इसमें शुभमन गिल ने 103, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 101 और 107 रन बनाए। वहीं, केएल राहुल ने भी 90 रनों की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1946

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1946 में ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों ने एक पारी में शतक जड़े। डॉन ब्रैडमैन ने 187 रन, लिंडसे हस्सेट ने 128 रन और सिड बार्नेस ने 112 रनों की पारी खेली थी।

साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, 2005

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में 2005 में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम के चार बल्लेबाजों ने शतक जड़ा। जिसमें ग्रेम स्मिथ ने 148 रन, एबी डी विलियर्स ने 178 रन, जैक कैलिस ने 147 और ऐशवेल प्रिंस ने 171 रन बनाए थे।

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, 2009

2009 कराची, पाकिस्तान में हुए श्रीलंका बनाम पाक मुकाबले में पाकिस्तान ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की। इसमें यूनुस खान ने 313 रन बनाए थे। इसके अलावा कामरान अकमल ने 158 और मोहम्मद यूसुफ ने भी 112 रनों की पारी खेली थी।