सार
IND vs ENG: भारत ने दूसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया। 166 रनों के पीछे करने उतरी भारतीय टीम एक समय लड़खड़ा रही थी। लेकिन तिलक वर्मा अंत तक खड़े रहे और 72 रनों की पारी खेलकर टीम को जीताया।
Ind vs Eng T20i: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20i सीरीज का दूसरा मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को 2 विकेट से अपने नाम किया। इंग्लैंड ने भारतीय टीम के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में भारत के बल्लेबाज जब बल्लेबाजी करने उतरे तो उनकी हालात खराब हो गई। अभिषेक, संजू सूर्या, जुरेल कुछ खास नहीं कर पाए। मुश्किल परिस्थिति में फंसी टीम को तिलक वर्मा का साथ मिला और उन्होंने 72 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच जिताया। यदि तिलक आउट हो जाते, तो भारत की हार निश्चित थी। ऐसे में आईए हम आपको बताते हैं, कि किन 5 खिलाड़ियों की वजह से यह मैच भारत हार सकता था।
इंग्लैंड की टीम यदि चेन्नई में खेले गए दूसरे T20i मैच में जीत दर्ज कर लेता, तो इन 5 बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया जाता। लेकिन, आगामी मुकाबलों में इन खिलाड़ियों को धैर्य रखना बेहद जरूरी है।
1. अभिषेक शर्मा
भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग करने वाले अभिषेक शर्मा ने कोलकाता T20i में 79 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी और मैच को जिताया था। लेकिन, चेन्नई में उन्होंने जल्दबाजी की और अपना विकेट गंवाया। 12 रन के स्कोर पर मार्क वुड की तेज गेंद पर चकमा खा गए और आउट हो गए। ऐसे में आने वाले मैचों में उन्हें बॉल को सही से देखकर खेलना होगा।
पद्मश्री जीतने वाले आर अश्विन करोड़ों के हैं मालिक, जानें कमाई का मुख्य जरिया
2. संजू सैमसन
संजू सैमसन नहीं पिछले कुछ मुकाबला में भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन जरूर किया है। लेकिन, चेन्नई में उन्होंने एक बार फिर निराशाजनक शॉट खेला जिसकी आवश्यकता टीम को नहीं थी। आर्चर की शॉट गेंद पर जबरदस्ती पूल मरने के चक्कर में वह कैच आउट हो गए और टीम को मझधार में छोड़ दिया। उन्हें भी आने वाले मुकाबलों में धैर्य रखने की आवश्यकता है।
3. सूर्यकुमार यादव
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला पिछले कुछ मुकाबले में नहीं चला है। ऐसा ही चेन्नई में भी देखने को मिला, जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ सकता था। दूसरे T20 में उन्होंने केवल चार रन बनाए और बोल्ड हो गए। सूर्या को अपने लय को बरकरार रखने की जरूरत है ।
4. अक्षर पटेल
अक्षर पटेल ज्यादातर मैच के दौरान जल्दबाजी करते हुए दिखाई नहीं देते हैं। एक तरह जहां आसानी से तिलक वर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर अक्षर ने जबरदस्ती छक्का मारने का प्रयास किया और अपना विकेट गंवा दिया। उन्हें स्ट्राइक रोटेट करके तिलक को देना था, लेकिन उन्होंने छक्का जड़ने का प्रयास किया और 2 रन बनाकर आउट हो गए। टीम इंडिया के अक्षर वाइस कैप्टन हैं, ऐसे में उन्हें थोडी जिम्मेदारी लेकर खेली होगी।
यह भी पढ़ें: Ind vs Eng: तिलक वर्मा की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, चेन्नई में भारत की रोमांचक जीत