Jasprit Bumrah return in Lord’s Test: इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेली जा रही है। जिसके दो मुकाबला हो चुके हैं और भारत और इंग्लैंड की टीम 1-1 की बराबरी पर है। तेंदुलकर एंडरसन सीरीज अब रोमांचक पड़ाव पर पहुंच गई है, क्योंकि इसका तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से खेला जाएगा। यह मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर होगा। ऐसे में भारतीय टीम इंग्लैंड पर बढ़त बनाकर सीरीज में आगे बढ़ाना चाहेगी, तो वहीं इंग्लैंड की टीम भी अपनी पुरानी हार का बदला लेना चाहेगी। ऐसे में भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन के साथ क्या बदलाव कर सकती है आइए आपको बताते हैं...
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच (India vs England 3rd Test squad updates)
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा। पिछले मुकाबले में भारतीय टीम ने 336 रनों के बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की। ऐसे में भारतीय टीम जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी, लेकिन एजबेस्टन टेस्ट में टीम के दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था। ऐसे में क्या वह लॉर्ड्स में खेलेंगे? इसे लेकर फैंस के मन में बड़ा सवाल है, तो चलिए आपको बताते हैं कि अगर जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी होगी तो वह किसकी जगह ले सकते हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लौटेंगे जसप्रीत बुमराह (Bumrah replaces Prasidh Krishna in playing 11)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा दो टेस्ट मैच में केवल चार विकेट ही ले पाए हैं। उनकी गेंदबाजी का एवरेज 55.16 का रहा। ऐसे में टीम इस मैच में उन्हें रेस्ट दे सकती है और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह की दोबारा वापसी हो सकती है। दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह की जगह आकाशदीप को डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने 10 विकेट लेकर सबको हैरान कर दिया। ऐसे में उनके परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें तीसरे मैच में भी मौका दिया जाएगा।
तीसरे टेस्ट के लिए भारत के संभावित प्लेइंग 11 (IND vs ENG 3rd Test 2025 playing 11)
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/नीतीश रेड्डी, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।