सार

IND vs ENG 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच के लिए भारतीय प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकता है।

 

IND vs ENG 3rd ODI prorable playing 11 in Ahmedabad: आज भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला का आखिरी मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से होगी। टीम इंडिया पहले ही इस सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है और 2-0 की अजेय बढ़त पर है। ऐसे में इंग्लैंड का क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं, दूसरी ओर जोस बटलर की टीम सम्मान बचाने के लिए खेलेगी। चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले दोनों टीमों का आखिरी मुकाबला है। इसी बीच आईए जानते हैं कि तीसरे वनडे मैच में मेन इन ब्ल्यू की प्लेइंग 11 में क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं?

अहमदाबाद में कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की गेंदबाजी

अहमदाबाद की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद होती है। ग्राउंड बड़ा होने के कारण यहां बड़ा शॉट मारने के प्रयास में बल्लेबाज अपना विकेट गंवाते है। ऐसे में टीम इंडिया तीसरे वनडे में अपने दूसरे स्पिन विकल्प को आजमा सकती है। यहां पर अक्षर पटेल को बिठाकर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है। वहीं, जडेजा और वरुण चक्रवर्ती के रूप में तीन स्पिनर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी की जगह पर अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में रखा जा सकता है।

IND vs ENG 3rd ODI Pitch Report: अहमदाबाद में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका होगा राज? पढ़ें पूरी पिच रिपोर्ट

टीम इंडिया की बल्लेबाजी में हो सकते हैं कुछ बदलाव

भारतीय टीम की बल्लेबाजी पिछले मुकाबले में अच्छी रही है। कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाया। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी रन निकल रहे हैं। जबकि, विराट कोहली और केएल राहुल रन बनाने में सफल नहीं हुए हैं। इस मैच में विराट का खेलना तो तय है, लेकिन राहुल की जगह ऋषभ पंत को आज के मैच में चांस मिल सकता है। पंत को टीम चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इस आखिरी मुकाबले में देखना चाहेगी। राहुल की कीपिंग भी पिछले दो मैचों में कुछ खास नहीं रही है। वहीं, पंत टीम के प्रॉपर कीपर हैं।

तीसरे वनडे में टीम इंडिया की संभावित 11:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

'1 प्रतिशत चांस काफी है,' चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले जसप्रीत बुमराह पर बड़ा अपडेट, कल BCCI लेगा अंतिम फैसला