सार
IND vs ENG 2nd ODI: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी को खेलना है, जिसके लिए भारतीय दल कटक पहुंच चुकी है। वहां पहुंचते ही सभी खिलाड़ियों का ग्रैंड वेलकम किया गया। आईए वीडियो पर एक नजर डालते हैं।
Team India's grand welcome in odisha video: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 9 फरवरी को बाराबाती स्टेडियम, कटक में खेला जाएगा। 3 मैचों की सीरीज में मेन इन ब्ल्यू 1-0 से आगे है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, तो वहीं इंग्लैंड की नजर वापसी करने पर होगी। दूसरे मुकाबले के लिए भारतीय दल कटक पहुंच चुकी है, जहां सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का ग्रैंड वेलकम किया गया। प्लेयर्स पर फूलों की बरसात हुई। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के अलावा सभी प्लेयर्स एकदम कुल दिखाई दे रहे थे। वेलकम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ओडिशा पहुंचते ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर हुई फूलों की बर्षा
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने दूसरे वनडे मुकाबले के लिए टीम इंडिया कटक पहुंच चुकी है। बस से उतरते ही खिलाड़ीयों के साथ-साथ हेड कोच और स्टाफ का जोरदार स्वागत किया जाता है। इस वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं, कि कैसे लाइन में खड़े होकर स्वागतकर्ता उनके ऊपर फूलों की बारिश कर रहे हैं। वहीं, उड़ीसा का नृत्य की झलकियां भी देखने को मिली। इस दौरान विराट कोहली के अलावा हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी सहित सभी खिलाड़ी नजर आए।
IND vs ENG 2nd ODI: कटक में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका चलता है सिक्का? पढ़ें पूरी पिच रिपोर्ट
नागपुर वनडे में भारत ने इंग्लैंड को दी थी करारी शिकस्त
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को नागपुर वनडे में बुरी तरह से हराया था। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने 47.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 247 रन बनाए थे। गेंदबाजी में डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए थे। जबकि, रविंद्र जडेजा को भी 3 विकेट मिले। इसके अलावा कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली थी। 249 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने 6 विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया। भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा 87 रन शुभमन गिल ने बनाए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। अक्षर पटेल ने भी नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। गिल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया था।
IND vs ENG 2nd ODI: विराट की वापसी, अर्शदीप करेंगे डेब्यू! कटक में ऐसी होगी भारत की मजबूत प्लेइंग 11