सार

IND vs ENG: आज भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वन डे श्रृंखला का दूसरा मुकाबला कटक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में तीन बड़े खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें होने वाली है। आईए उन खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

 

IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज बारावती स्टेडियम, कटक में खेला जाएगा। टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में इस मुकाबले को जीतकर श्रृंखला पर कब्जा जमाना चाहेगी। वहीं, इंग्लैंड की नजरें वापसी करने पर होगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के पास आखिरी दो मुकाबले तैयारी के लिए बचे हैं। भारतीय टीम ने पहले वनडे में लाजवाब प्रदर्शन किया था। लेकिन, कुछ खिलाड़ियों का फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। इनका लय में लौटना बेहद जरूरी है। आईए उन 3 खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जिनका फॉर्म में आना जरूरी है।

1. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं और उनका फॉर्म में आना बेहद ही जरूरी है। उन्होंने जिस तरह से हाल ही प्रदर्शन किया है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि भारत के जितना मुश्किल है। रोहित एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। उनका बल्ला चलता है, तो गेंदबाजों की हवा उड़ जाती है। लेकिन, उन्होंने पिछली कुछ पारियों में काफी ज्यादा निराश किया है। नागपुर में भी रोहित के बल्ले से 2 रन आए थे। उससे पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी रन नहीं निकले थे। ऐसे में अब उनके पास केवल 2 मुकाबले हैं, जिसमें वह वापसी करना चाहेंगे।

2. मोहम्मद शमी

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं। हाल ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ T20i सीरीज में वापस आए हैं। अब उनके पास भी केवल दो मुकाबले हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में का अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। लेकिन, उनकी फिटनेस चर्चा का विषय है। साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में शमी ने लाजवाब गेंदबाजी की थी जिसकी वजह से टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी। अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भी उन्हें लय में लौटना होगा।

IND vs ENG 2nd ODI: विराट-रोहित पर फूलों की वर्षा, ओडिशा में टीम इंडिया का ग्रैंड वेलकम; देखें VIDEO

3. विराट कोहली

विराट कोहली भारतीय बल्लेबाजी में रीड की हड्डी माने जाते हैं। बड़ी टूर्नामेंट में उनका बल्ला जरूर चलता है। 2023 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने ऐसा ही किया था। लेकिन, पिछले कुछ समय से उनके बल्ले से लगातार रन नहीं आ रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए परेशानी बढ़ गई है। विराट चेस मास्टर के नाम से जाने जाते हैं और टीम को आखिरी तक खड़े होकर मैच जिताते हैं। इस स्थिति में चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले उनके पास केवल दो मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ बचे हैं। उनका बल्ला चलता है, तो भारत के लिए अच्छी खबर होगी। वहीं, विराट का मनोबल भी बढ़ेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने वाले 3 बड़े धुरंधर, बुमराह पर भी सस्पेंस बरकरार