IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों ने 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 304 रन बनाए हैं। भारत को जीत के लिए 50 ओवर में 305 रनों की आवश्यकता है। शुरूआत से ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए बेन डकेट और फिल सॉल्ट के बीच 88 रनों की साझेदारी हुई। उसके बाद जो रूट ने सबसे ज्यादा 72 गेंदों पर 69 रन बनाए। उनके अलावा डकेट के बल्ले से 65 रन निकले। पारी के बीच में अच्छी पार्टनरशिप के चलते इंग्लैंड इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई। गेंदबाजी में जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

इंग्लिश बल्लेबाजों ने कटक में दिखाया फाइटबैक

कटक में खेले जा रहे पहले वनडे के स्कोरकार्ड पर एक नजर डालें, तो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनका यह निर्णय सही साबित हुआ और पहले विकेट के लिए बेन डकेट और फिल सॉल्ट ने 88 रन जोड़े। अच्छी शुरुआत मिलने के बाद इंग्लिश बल्लेबाजों ने उसे बनाए रखा और बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। सबसे ज्यादा 69 रन जो रूट ने बनाए। वहीं, बेन डकेट के बल्ले से 65 रनों की पारी निकली। उनके अलावा लियम लिविंगस्टन 41, जोस बटलर 34, हैरी ब्रुक 31, फिल सॉल्ट 26, आदिल राशिद 14, जेमी ओवरटर्न 6 और गट एटकिंसन ने 3 रन बनाए। जबकि दो बल्लेबाजों का खाता नहीं खुला।

Scroll to load tweet…

IND vs ENG 2nd ODI: कटक में उड़ते दिखे शुभमन गिल, पकड़ा ब्रुक का अविश्वसनीय कैच, टीम इंडिया की हुई वापसी

कटक में भारतीय तेज गेंदबाजों ने खूब लुटाए रन

वहीं, भारतीय गेंदबाजी की बात करें, तो सबसे ज्यादा रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला। अक्षर पटेल कोई भी विकेट नहीं ले पाए। इस मुकाबले में तेज गेंदबाजी थोड़ी सी कमजोर दिखी। शमी ने 7.5 ओवर में 8.43 की इकोनॉमी रेट से 66 रन दिए। हर्षित राणा भी महंगे साबित हुए और 9 ओवर में 6.89 की इकोनॉमी से 62 रन लुटाए। हार्दिक पांड्या भी 7 ओवर में 7.57 की इकोनॉमी से 53 रन दे दिए। वह बतौर तीसरे तेज गेंदबाज के विकल्प में खेल रहे थे।

IND vs ENG 2nd ODI: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा, 3 खिलाड़ियों पर होंगी सबकी नजरें