IND vs ENG 2nd ODI Cuttack Pitch report: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला की शुरुआत हो गई है, जिसका पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया था और टीम इंडिया ने इस मैच में जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ मेन इन ब्लू इस श्रृंखला में 1-0 से आगे है। अब दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरह जहां रोहित की अगुवाई वाली टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, तो वहीं दूसरी ओर जोस बटलर की इंग्लैंड टीम की नजर वापसी पर होगी। इसी बीच आईए जानते हैं, कि बाराबाती स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहता है।

कटक में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होता है राज?

काफी समय के बाद बाराबाती स्टेडियम, कटक में अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला जा रहा है। आखिरी बार यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 दिसंबर 2019 को वनडे मैच खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच में विराट कोहली के बल्ले से 85 रनों की पारी आई थी। यहां पर बड़ा स्कोर देखने को मिलता है। इंग्लैंड ने भी आखिरी बार यहां 19 जनवरी 2017 को भारत के खिलाफ मैच खेला है, जिसमें भारत ने 386 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड ने भी चेस करते हुए 366 बना दिए थे। हालांकि, टीम इंडिया को इस मुकाबले में 15 रन से जीत मिली थी।

Scroll to load tweet…

कटक में बल्ले से देखने को मिलेगा चौके और छक्कों की बरसात?

कटक स्टेडियम के आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि यहां की पिच बल्लबाजों के लिए अनुकूल होती है। दोनों टीमों के पास विस्फोटक बल्लेबाजी है। जिसके चलते एक बार फिर से बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 281 रहता है, तो वहीं दूसरी इनिंग में घटकर 253 हो जाता है। ऐसे में यहां पर बल्लेबाजों द्वारा बड़ी पारी देखने को मिल सकती है।

IND vs ENG 2nd ODI: विराट की वापसी, अर्शदीप करेंगे डेब्यू! कटक में ऐसी होगी भारत की मजबूत प्लेइंग 11

गेंदबाजों के लिए कैसा रहने वाला है बाराबाती स्टेडियम?

बाराबाती स्टेडियम, कटक में गेंदबाजी की बात करें, तो यहां पेस को पिछले 10 मुकाबले में 73 विकेट मिले हैं, वहीं स्पिन गेंदबाजों ने 47 विकेट चटकाए हैं। आंकड़े के हिसाब से यहां तेज गेंदबाजी को मदद मिल सकती है। इसके अलावा इस मैदान पर पहले बल्लबाजी करने वाली टीम 38 प्रतिशत, जबकि चेस करने वाली टीम 50 प्रतिशत मैच जीती है। भारतीय टीम का विन परसेंटेज इस मैदान पर 80 है, जबकि इंग्लैंड का 33 प्रतिशत है।

IND vs ENG ODI: कटक में शुभमन गिल की नजरें हाशिम अमला के बड़े रिकॉर्ड पर