IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट में दो दिन का खेल खत्म हो चुका है। पहली पारी में भारत ने 469 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने भी 3 विकेट खोकर 209 बना लिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के तीनों विकेट झटके हैं। 

IND vs ENG 1st Test headingley: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला लीड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। दो दिन का खेल खत्म हो चुका है और दोनों टीमों के बल्लेबाजों द्वारा जबरदस्त फाइटबैक देखने को मिला है। टीम इंडिया ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 469 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के बल्ले से शानदार शतक निकला। उसके बाद जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने आई, तो उन्होंने भी आक्रमकता दिखाते हुए 3 विकेट खोकर 209 रन बनाए हैं।

दूसरे दिन की जब शुरुआत हुई तो भारतीय टीम बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। ऋषभ पंत और शुभमन गिल दोनों ने शतक लगा दिया था। दोनों जब तक बल्लेबाजी कर रहे थे तब ऐसा लग रहा था कि बड़ा स्कोर पहली पारी में भारत बना लेगा। लेकिन, दोनों के आउट होते ही पूरी टीम तास के पत्तों की तरह ढह गई। केवल 41 रन के भीतर 7 विकेट भारतीय टीम के गिर गए। रविंद्र जडेजा के 11 रन छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।

भारत की ओर से तीन बल्लेबाजों ने जमाया शतक

भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में जमकर शोर मचाया और एक के बाद एक तीन तीन शतक देखने को मिले। पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 101 रनों की लाजवाब पारी खेली। उसके बाद शुभमन गिल के बल्ले से 147 रन निकले। फिर ऋषभ पंत का बल्ला गरजा और 134 रनों की तेज पारी खेली। उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के भी मारे। केएल राहुल ने भी 42 अहम रन बनाए। वहीं, इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में जोश टंग और बेन स्टोक्स को 4-4 विकेट मिला, जबकि ब्रैंडन कार्स और शोएब बशीर ने 1-1 विकेट लिए।

इंग्लैंड ने भी पहली पारी में बल्लेबाजी में दिखाया दम

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत ठीक नहीं हुई और पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने जैक क्रौली को बाहर भेज दिया। उसके बाद टीम इंडिया से कैच भी छूटे। ऐसे में बेन डकेट और ओली पॉप क्रीज पर जम गए। दोनों ने मिलकर 122 रनों की साझेदारी की। हालांकि, अंत में डकेट भी 62 बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए। फिर तीसरे विकेट के लिए पॉप और जो रूट ने 80 रन जोड़े। लेकिन, तीसरा झटका भी रूट के रूप में जस्सी ने ही दिया। फिलहाल दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के स्कोर 209/3 है। ओली ने शतक लगाया और 100* खेल रहे हैं, जबकि हैरी ब्रुक का खाता नहीं खुला है।