IND vs ENG: टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू हो रहा है। पहला टेस्ट हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जाएगा। आईए यहां की पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज जानते हैं। 

Ind vs Eng 1st Test Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून यानी कल से हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से होने वाली है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली यंग टीम इंडिया अंग्रेजों से लोहा लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम में एक या दो को छोड़ दें, तो अधिकतर खिलाड़ी नए हैं। गिल के पास कप्तानी में बड़ी चुनौती होने वाली है। मैच से पहले सभी की नजरें लीड्स के पिच पर होंगी। कैसी पिच होगी? कैसा रिकॉर्ड रहा है? कितना रन सही होगा? आईए इन सवालों का जवाब हम आपको देते हैं।

भारतीय टीम ने हेडिंग्ले कै मैदान पर कुल 7 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है। इस ग्राउंड पर जब आखिरी बार भारत ने टेस्ट मुकाबला खेला था, तो उसमें 70 रनों से हार का स्वाद चखना पड़ा था। ऐसे में गिल की कप्तानी में टीम इंडिया उस हार का बदला और पुराने रिकॉर्ड में सुधार करना चाहेगी।

उछाल भरी पिच पर बल्लेबाजों की होगी कड़ी परीक्षा

लीड्स के मैदान पर बल्लेबाजों के लिए पिच ज्यादा मददगार नहीं रहती है। ऐसे में यहां पर बल्लेबाजी करना काफी कठिन होने वाला है। इसके अलावा इस मुकाबले पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है। इस हालात में गेंद को ज्यादा सीम और स्विंग मिलेगी, जो गेंदबाजों के लिए सही होगा। यहां की बाउंस बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेगी। वहीं, यदि हवा की गति तेज हुई तो बल्लेबाजों के लिए काल बन सकता है। स्पिन गेंदबाजों को भी दूसरे दिन के बाद फायदा मिल सकता है।

हेडिंग्ले में 5 दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

पहले टेस्ट मैच पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है। हालांकि, शुरुआत दो दिन मौसम गर्म रहने वाला है। 20 जून को यहां 10 प्रतिशत बारिश होने की उम्मीद है। आसमान में बादल रहेंगे, लेकिन ह्यूमिडिटी 44 फीसदी तक होगी। उसके बाद दूसरे (21 जून) और तीसरे दिन (22 जून) को बारिश होने के आसार कम हैं। चौथे दिन बरसात की 15 प्रतिशत चांस है, जबकि पांचवें दिन यह ज्यादा बढ़ जाएगा।