Ind vs Eng 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। साईं सुदर्शन पहली बार भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। आईए प्लेइंग इलेवन पर नजर डालते हैं।
Team India Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला हेडिंग्ल के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कैप्टन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। भारत के लिए साईं सुदर्शन को डेब्यू का मौका मिला है।साथ ही बल्लेबाजों को कठिन परीक्षा देनी होगी। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया पुरी तरह से यंग बिग्रेड है। जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और केएल राहुल को छोड़ दें, तो टीम में अनुभव की कमी जरूरी नजर आएगी। इस मुकाबले के लिए भी भारतीय प्लेइंग 11 कुछ ऐसी ही बनी है। इंग्लैंड ने पहले ही प्लेइंग 11 घोषित कर दी थी। आईए जानते हैं कि पहले टेस्ट में किन खिलाड़ियों को मौका मिला है।
6 बल्लेबाजों के साथ उतर रही भारतीय टीम
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे पहले भारतीय बल्लेबाजी क्रम पर नजर डालें, तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ओपनिंग में नजर आ सकती है। हालांकि, पहले से ही यह बात चल रही थी कि ये दोनों ही इंग्लैंड दौरे पर ओपनर होंगे। उसके बाद नंबर 3 पर अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे साईं सुदर्शन को मौका मिल सकता है। नंबर 4 पर शुभमन गिल दिखाई दे सकते हैं। टॉप ऑर्डर के बाद मिडिल ऑर्डर में करुण नायर और ऋषभ पंत दिखेंगे। फिर लोअर ऑर्डर में रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर खेलेंगे। इस बैटिंग ऑर्डर में बदलाव भी किया जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ कैसी है टीम इंडिया की गेंदबाजी?
उसके बाद टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करें तो इस मुकाबले के लिए 3 प्रॉपर तेज और 1 स्पिन गेंदबाज को प्लेइंग 11 में मौका मिला है। जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा पेस अटैक को संभालते नजर आएंगे। वहीं, चौथे पेसर के रूप में शार्दुल ठाकुर को रखा गया है। स्पिन डिपार्टमेंट में केवल जडेजा ही खेल रहे हैं। कुल मिलाकर देखें, तो भारतीय टीम 5 गेंदबाजों के साथ खेल रही है।
टीम इंडिया की प्लेइंग 1 इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रौली, बेन डकेट, ओली पॉप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कैप्टन), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, बेन कार्स, जे तौंग, शोएब बशीर।