सार
IND vs BAN Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला आज भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में तौहीद हृदय ने भारत के खिलाफ शानदार शतक जड़ा है। मुश्किल परिस्थिति में आकर टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी की।
IND vs BAN Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज तौहीद हृदय ने भारत के सामने शानदार शतक लगाया है। उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में आकर बल्लेबाजी की और कमाल की पारी खेलते हुए करियर का पहला वनडे शतक लगाया। एक समय 35 के स्कोर पर आधी बांग्लादेश के बैट्समैन आउट हो चुके थे। उसके बाद वो क्रीज पर आए और जाकिर अली के साथ मिलकर लाजवाब साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 206 गेंदों पर 154 रनों की लाजवाब साझेदारी करके टीम को मैच में वापस लाया। कोई भी भारतीय गेंदबाज उन्हें आउट करने में सफल नहीं हुआ। फिलहाल 113 गेंदों में 100 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मुश्किल परिस्थिति में आकर ह्रदय ने लगाई शानदार सेंचुरी
तौहीद हृदय की पारी पर एक नजर डालें, तो वह उस परिस्थिति में बल्लेबाजी करने आए थे जब टीम के 35 रन पर 5 विकेट आउट हो चुके थे। लेकिन, उन्होंने जाकिर अली के साथ मिलकर पारी को अच्छी तरह से संभाला और कभी भी गलत शॉट खेलने का प्रयास नहीं किया। जाकिर और हृदय के बीच छठे विकेट के लिए 206 गेंदों पर 154 रनों की लाजवाब साझेदारी की। हालांकि, अली 68 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन, वह अंत तक क्रीज पर डटे रहे और 118 गेंदों पर 100 रनों की लाजवाब पारी। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले। वह काफी इंजरी से भी परेशान दिख रहे थे, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने कमाल कर दिया और करियर का पहला शतक लगाया।
तौहीद हृदय की शानदार पारी के चलते टीम का अच्छा स्कोर
तौहीद हृदय की शानदार पारी के दम पर एक समय लड़खड़ाती हुई बांग्लादेश की टीम ने भारत के सामने 229 रनों का लक्ष्य दे दिया। बल्लेबाजी में उनके अलावा जाकिर अली ने 68, तंजीद हसन 25, रिशाद हुसैन 18 और मेहदी हसन मिराज ने 5 रन बनाए। वहीं, 5 बल्लेबाजों का खाता भी नहीं खुला। जाकिर और हृदय की अच्छी पारी के चलते टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गई है।